Automobile

TVS ने अपनी बाइक-स्कूटर से ऑटो सेक्टर में मचाया तहलका, 352103 गाड़ी बेच दी सिर्फ इतने दिनों में

TVS ने अपनी बाइक-स्कूटर से ऑटो सेक्टर में मचाया तहलका, 352103 गाड़ी बेच दी सिर्फ इतने दिनों में

TVS ने अपनी बाइक-स्कूटर से ऑटो सेक्टर में मचाया तहलका, 352103 गाड़ी बेच दी सिर्फ इतने दिनों में इंडियन टू-व्हीलर मार्केट में टीवीएस मोटर कंपनी काफी मजबूती से कदम जमाए हुए है. इसके पास किफायती प्रोडक्ट्स से लेकर परफॉर्मेंस प्रोडक्ट्स तक बहुत कुछ है. टू-व्हीलर्स के अलावा कंपनी थ्री-व्हीलर्स भी बेचती है. बिक्री के मामले में बीता नवंबर का महीना कंपनी के लिए अच्छा रहा है क्योंकि इसकी बिक्री में बढ़ोतरी दर्ज की गई है.  टीवीएस मोटर कंपनी की कुल बिक्री नवंबर 2023 में सालाना आधार पर 31 प्रतिशत बढ़ी और इसके साथ ही 3,64,231 यूनिट पर पहुंच गई क्योंकि कंपनी ने पिछले साल नवंबर (2022) में कुल 2,77,123 व्हीकल बेचे थे.

यह भी पढ़े: Mahindra Bolero Neo: Thar और Scorpio की बैंड बजाने आ गयी महिंद्रा बोलेरो का नया अवतार

TVS ने अपनी बाइक-स्कूटर से ऑटो सेक्टर में मचाया तहलका, 352103 गाड़ी बेच दी सिर्फ इतने दिनों में 

टीवीएस मोटर कंपनी के अनुसार, नवंबर (30 दिन का महीना) में उसके टू-व्हीलर्स (बाइक, स्कूटर, मोपेड) की बिक्री 34% बढ़कर 3,52,103 यूनिट हो गई, जो एक साल पहले इसी महीने (नवंबर 2022) में 2,63,642 यूनिट थी. घरेलू बाजार में टू-व्हीलर्स की बिक्री नवंबर में 50 प्रतिशत बढ़कर 2,87,017 यूनिट पर पहुंच गई, जो नवंबर 2022 में 1,91,730 यूनिट थी.

TVS ने अपनी बाइक-स्कूटर से ऑटो सेक्टर में मचाया तहलका, 352103 गाड़ी बेच दी सिर्फ इतने दिनों में 

टीवीएस मोटर कंपनी ने बताया कि नवंबर 2023 में उसकी मोटरसाइकिल बिक्री 19 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 1,72,836 यूनिट हो गई, जो नवंबर 2022 में 1,45,006 यूनिट थी. वहीं, स्कूटर की बिक्री सालाना आधार पर 62 प्रतिशत बढ़कर नवंबर 2023 में 1,35,749 यूनिट हो गई, जो पिछले साल (2022) की समान अवधि में 83,679 यूनिट थी.

यह भी पढ़े:  मार्केट में आ रही मक्खन जैसा लुक लेके EECO की जबरदस्त कार, कंटाप फीचर्स और ज्यादा माइलेज के साथ जाने किफायती कीमत

तिपहिया वाहनों की बिक्री और निर्यात कम हुआ

टीवीएस मोटर कंपनी की टू-व्हीलर्स बिक्री में बढ़ोतरी दर्ज की गई, फिर वह चाहे मोटरसाइकिल सेगमेंट हो या फिर स्कूटर सेगमेंट हो लेकिन इसके तिपहिया वाहनों की बिक्री और कुल निर्यात में गिरावत देखी गई है. टीवीएस मोटर के अनुसार, नवंबर में तिपहिया वाहनों की बिक्री सालाना आधार पर 13,481 यूनिट (नवंबर 2022 में) की तुलना में घटकर 12,128 यूनिट (नवंबर 2023 में) रह गई. इसके अलावा, नवंबर में कंपनी का कुल निर्यात घटकर 75,203 यूनिट रहा, जो पिछले साल इसी महीने में 84,134 यूनिट था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *