AAj Tak Ki khabarChhattisgarhKorbaTaza Khabar
Korba में वज्रपात का कहर… मूंगफली खेत में गिरी आकाशीय बिजली, किसान की मौत, 3 घायल
Korba News : छत्तीसगढ़ में आसमानी कहर का सिलसिला जारी है. हप्ते भर में 9 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं आज एक और दुखद घटना कोरबा जिले में घटी है. आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गई है, जबकि 3 अन्य लोग घायल हो गए हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह घटना रजगामार चौकी अंतर्गत चाकामार गांव की है.
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक किसान की पहचान 35 वर्षीय अंजोर सिंह के रूप में हुई है. वह अपने मूंगफली के खेत में काम कर रहे थे, तभी अचानक आकाशी बिजली गिरने से उनकी मौत हो गई. इस घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया.
Korba में वज्रपात का कहर… मूंगफली खेत में गिरी आकाशीय बिजली, किसान की मौत, 3 घायल
घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. बता दें कि जिले में आज सुबह से ही मौसम का मिजाज बदला हुआ था और तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली कड़क रही है.