AAj Tak Ki khabarIndia News UpdateNationalTaza Khabar

भर-भराकर गिरी तीन मंजिला बिल्डिंग, 10 लोगों की मौत, मलबे में कई के फंसे होने की आशंका

यूपी के मेरठ में बड़ा हादसा हो गया है जिसमें 10 लोगों की मौत और कई लोगों के मलबे में दबे होने की खबर है। जानकारी के मुताबिक मेरठ की जाकिर कॉलोनी क्षेत्र में गली नंबर 6 के पास एक तीन मंजिला मकान भरभरा कर गिरा। इसके मलबे में 10 लोगों की दबकर मौत हो गई तो वहीं कई लोगों के मलबे में दबे होने की संभावना है। आलाधिकारी मौके पर मौजूद हैं और राहत बचाव कार्य जारी है। फायर विभाग समेत अन्य विभाग राहत कार्य में जुटे हैं। लेकिन अंधेरा और साथ ही हल्की-हल्की बारिश होने के चलते बचाव और राहत कार्य में समस्या आ रही है। इसके अलावा छोटी गलियां होने की वजह से बड़ी मशीन बचाव और राहत कार्य ठीक से नहीं कर पा रही है। यहां स्थानीय लोगों का जमावड़ा लगा हुआ है।





मेरठ के डीएम दीपक मीणा का कहना है, ”घटना शाम करीब 4:30 बजे मेरठ के जाकिर कॉलोनी इलाके में हुई। जैसा कि परिवार और रिश्तेदारों ने बताया, घर के मलबे में 15 लोग फंसे हुए थे।

भर-भराकर गिरी तीन मंजिला बिल्डिंग, 10 लोगों की मौत, मलबे में कई के फंसे होने की आशंका

सभी 15 को बाहर निकाल लिया गया है। इनमें से 10 लोगों की मौत हो गई है, जबकि पांच लोगों का इलाज चल रहा है। इलाके को सील कर दिया गया है और मलबा हटाया जा रहा है। जब तक हमें मलबे में किसी मानव जीवन की संभावना नहीं मिलती, तब तक बचाव अभियान जारी रहेगा।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *