RG Kar Medical College rape-murder case : ममता के अनुरोध के बाद भी डॉक्टर्स का प्रदर्शन जारी
कोलकाता: कोलकाता के आरजीकर अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और फिर हत्या मामले में डॉक्टरों का प्रदर्शन नियमित रूप से जारी है. डॉक्टरों के इस प्रदर्शन को खत्म कराने और उन्हें समझाने के लिए शनिवार को खुद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उनसे मिलने पहुंची थीं और उन्होंने डॉक्टरों से बात भी की थी लेकिन इसके बाद भी डॉक्टरों का प्रदर्शन जारी है. आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल रेप मर्डर केस के बाद सभी जूनियर डॉक्टर कोलकाता के सॉल्ट लेक इलाके में स्थित स्वास्थ्य भवन में प्रदर्शन कर रहे हैं.
डॉक्टरों से काम पर लौटने का किया अनुरोध
शनिवार को सीएम ममता ने सभी जूनियर डॉक्टर्स को वापस काम पर लौटने के लिए कहा. इस दौरान उन्होंने कहा, आपका दर्द मेरा दर्द है. मैं आपके साथ खड़ी हूं. प्रदर्शन करना आपका हक है और मैं यहां केवल आपके दर्द को साझा करने आई हूं. हमें आपकी सुरक्षा की चिंता है. मैं आप सभी की परेशानी समझ सकती हूं. इसलिए मैं आपको भरोसा दिलाना चाहती हूं कि इस मामले में जो भी दोषी हैं उन्हें कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी. उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा. मैं केवल आप सभी से अनुरोध कर रही हूं कि आप सभी काम पर लौट जाएं.
डॉक्टरों के साथ ममता ने बैठक भी बुलाई थी
सीएम ममता बनर्जी पहले भी प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों से मिलने की कोशिश की थी. इस दौरान उन्होंने डॉक्टरों के साथ बैठक भी बुलाई थी लेकिन बैठक में कोई भी डॉक्टर उनसे मिलने नहीं पहुंचा था. तब ममता ने कहा था कि अगर आपको मेरी सरकार पर भरोसा नहीं है तो मैं अपने पद से इस्तीफा देने के लिए तैयार हूं.