AAj Tak Ki khabarBollywoodIndia News UpdateTaza Khabar

एक्टर Ejaz Khan के ऑफिस से मिली ये कीमती ड्रग्स, कस्टम विभाग ने लिया Action

मुंबई में एक्टर एजाज खान के ऑफिस में काम करने वाला एक शख्स पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. ड्रग से जुड़े मामले में उसे गिरफ्तार किया गया है. अब एक्टर एजाज खान खुद भी जांच एजेंसी के रडार पर हैं. वह पहले भी ड्रग्स मामले में जेल जा चुके हैं. अब एक बार फिर से उन पर शिकंजा कस सकता है.

मुंबई कस्टम्स की स्पेशल इंटेलिजेंस एंड इन्वेस्टिगेशन ब्रांच ने एक यूरोपीय देश से आने वाले एक कंसाइनमेंट को ट्रैक किया था. जिसके बाद उन्हें पता चला कि इसे अंधेरी में वीरा देसाई इंडस्ट्रियल एस्टेट में एक्टर एजाज खान के आफिस में डिलीवर किया गया है.

एजाज खान के ऑफिस में हॉलैंड से आई ड्रग्स

सूत्रों के मुताबिक, यह कंसाइनमेंट हॉलैंड से आया था, जिसमें करीब करीब 100 ग्राम एमडीएमए ड्रग्स थी, जिसकी कीमत 30-35 लाख रुपये बताई जा रही है. आफिस में डिलीवर किया गया पैकेज एजाज खान के नाम पर रजिस्टर नहीं था. वहीं ऑफिस भी किराए पर दिया गया है. इसका लीज एग्रीमेंट एजाज खान के एक रिश्तेदार के नाम पर है.

एक्टर Ejaz Khan के ऑफिस से मिली ये कीमती ड्रग्स, कस्टम विभाग ने लिया Action

एजाज खान का ऑफिस बॉय  अरेस्ट

कस्टम विभाग को जैसे ही यह कंसाइनमेंट मिला, एजेंसी ने उसे ट्रैक करना शुरू कर दिया कि आखिर यह किसने मंगवाया था. ट्रैक करने के दौरान एजेंसी को पता चला कि यह किसी सूरज गौड़ नाम के शख्स ने मंगवाया था, गौड़ एजाज खान के आफिस में चपरासी का काम करता है. मंगलवार को SIIB ने ऑफिस परिसर में छापेमारी कर गौड़ को गिरफ्तार कर लिया. उसकी आज कोर्ट में पेशी होनी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *