AAj Tak Ki khabar

व्हिस्की की बोतल के अंदर है असली सांप, जापान की Snake Whiskey का Video देख उड़ जाएंगे होश

दुनिया में कई ऐसे देश हैं, जो ऐसे-ऐसे जानवरों को खाते हैं, जिनके बारे में हम सोच भी नहीं सकते. केचुए से लेकर सांप तक ये जीव, इंसानों का आहार बन रहे हैं. लेकिन क्या आप कल्पना कर सकते हैं कि किसी सांप को ड्रिंक में डुबो कर उसकी व्हिस्की तैयार की जा सकती है. जी, हां ये सच है और जापान में बनाई जाने वाली ये ड्रिंक बेहद पॉपुलर भी है. इंस्टाग्राम पर सामने आए एक वीडियो में एक शख्स इस व्हिस्की की बोतल को दिखाता है, जिसके अंदर आपको एक जहरीला सांप नजर आएगा. वीडियो देख सोशल मीडिया पर लोगों का सिर चकरा रहा है.

इंस्टाग्राम पर travel नाम के अकाउंट से इस अजीबोगरीब ड्रिंक का वीडियो शेयर किया गया है. वीडियो को कैप्शन देते हुए लिखा है, ‘क्या आप इस जापानी स्नेक व्हिस्की को आज़माएंगे?’ वीडियो में शख्स व्हिस्की की बोतल को दिखाता है और इसके बारे में जानकारी देता नजर आता है. महज चार दिनों में वीडियो पर साढ़े 5 लाख लाइक्स आ चुके हैं और लगातार लोग इसे देख रहे हैं.

देखें Video:

वीडियो पर कमेंट करते हुए एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, कम से कम एक बार सब कुछ आज़माना होगा.  जबकि दूसरे ने कहा, इसे आज़माया और पुष्टि कर सकता हूं कि यह एक विचित्र थी. एक तीसरे यूजर ने कहा, यह बहुत बकवास है.

ऐसे बनाई जाती है ये ड्रिंक

इस ड्रिंक को रयूकू द्वीप में पाए जाने वाले विषैले पिट वाइपर को महीनों तक व्हिस्की में भिगोकर तैयार किया जाता है, जिससे जहर को निष्क्रिय कर दिया जाता है और इसे रबर सांप के समान हानिरहित बना दिया जाता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *