Chhattisgarh में बारिश पर लगा ब्रेक, अब इस दिन से होगी प्रदेशभर में झमाझम बारिश…
CG Weather Update : छत्तीसगढ़ में मानसून की सक्रियता कम हो गई है। इसके वजह से प्रदेश में बारिश की गतिविधि में कमी आने की संभावना है। आज गुरुवार को राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के जिलों में सुबह से ही धूप निकली है। आज भी बारिश पर ब्रेक लगेगा। हालांकि इस बीच कई जगहों पर हल्की माध्यम बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार, आज गुरुवार तक प्रदेश में बारिश की गतिविधि में कमी आने की संभावना है। इसके बाद 20 सितंबर से प्रदेश में गरज चमक के साथ हल्की मध्यम बारिश होगी। साथ ही बारिश की गतिविधि में बढ़ोतरी होने की संभावना है। दो दिन बारिश पर ब्रेक लगने के बाद प्रदेश में एक बार ही मानसून सक्रिय होगा और बारिश की गतिविधि बढ़ने की संभावना है।
मौसम एक्सपर्ट का कहना है कि औसत समुद्र तल पर मानसून की द्रोणिका अब बीकानेर, अजमेर, ग्वालियर, उत्तरी मध्य प्रदेश और आसपास के मध्य भागों में स्थित सुस्पष्ट नींम दबाव का क्षेत्र के केंद्र से होकर गुजर रही है। इसके साथ ही दक्षिण-पूर्व की ओर पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी तक फैला हुआ है। इसके प्रभाव से प्रदेश में हल्की मध्यम बारिश के आसार हैं।