Automobile

इंडियन इलेक्ट्रिक कार मार्केट में तहलका मचाने आ गयी टाटा मोटर्स की TATA Punch EV

इंडियन इलेक्ट्रिक कार मार्केट में तहलका मचाने आ गयी टाटा मोटर्स की TATA Punch EV

इंडियन इलेक्ट्रिक कार मार्केट में तहलका मचाने आ गयी टाटा मोटर्स की TATA Punch EV टाटा मोटर्स की इंडियन इलेक्ट्रिक कार मार्केट में टियागो ईवी, टिगोर ईवी और नेक्सॉन ईवी के चलते अच्छी खासी पकड़ बन गई है. यही वजह है कि टाटा मोटर्स की इलेक्ट्रिक कारें सबसे ज्यादा बिक रही हैं. टाटा मोटर्स ने पिछले साल (2023) देश में 69,173 यूनिट्स इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री की है. अब कंपनी बहुत जल्द एक और नई इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करने जा रही है.




यह टाटा मोटर्स की पहली इलेक्ट्रिक कार है जिसे पूरी तरह डेडिकेटेड ईवी प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है. इस वजह से इसमें बड़ी बैटरी के साथ बेहतर रेंज भी देखने को मिलेगा. आपको बता दें कि कंपनी 17 जनवरी को भारतीय बाजार में Punch EV को लॉन्च करने वाली है. वहीं, इसकी बुकिंग 5 जनवरी से शुरू हो चुकी है. अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो 21,000 रुपये की टोकन राशि जमा कर अपने लिए एक यूनिट बुक करवा सकते हैं. आगामी लॉन्च को देखते हुए देश के कई डीलरशिप पर पंच ईवी उपलब्ध हो गई है.

इंडियन इलेक्ट्रिक कार मार्केट में तहलका मचाने आ गयी टाटा मोटर्स की TATA Punch EV 

यह भी पढ़े :-अब सपनो का महल बनाने का आपका सपना होगा पूरा, सरिया-सीमेंट के दामों में हुई भारी गिरावट जानिए ताजा भाव

Design is like Nexon EV

टाटा मोटर्स ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर पंच ईवी की तस्वीरें भी जारी की हैं, जिसमें इसके फ्रंट का भाग पूरी तरह नेक्सॉन ईवी के जैसा दिख रहा है. इसके बोनट लाइन पर नेक्सॉन ईवी की तरह ही एलईडी स्ट्रिप दी गई है. लाइट बार के नीचे ईवी का चार्जिंग पोर्ट दिया गया है.

इंडियन इलेक्ट्रिक कार मार्केट में तहलका मचाने आ गयी टाटा मोटर्स की TATA Punch EV 

वहीं, इसमें स्प्लिट एलईडी हेडलैंप सेटअप, वर्टिकल स्लैट-पैटर्न वाली निचली ग्रिल और एक सिल्वर फॉक्स स्किड प्लेट भी मिलता है. पंच ईवी का बैक प्रोफाइल इस एसयूवी के पेट्रोल वर्जन के जैसा है. इसमें वाई-आकार की एलईडी टेललाइट्स, वॉशर के साथ रियर वाइपर, हाई-माउंटेड स्टॉप लैंप, शार्क-फिन एंटीना और सिल्वर एलिमेंट्स के साथ एक नया डिजाइन किया गया रियर बम्पर शामिल है.

New features will be available in the interior

पंच ईवी के इंटीरियर में ढेर सारे बदलाव किए गए हैं. इसमें नए 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ, ट्विन-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, रीडजाइन किए गए एचवीएसी पैनल, वायरलेस चार्जर, ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम, सनरूफ, 360-डिग्री सराउंड कैमरा और एक ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर शामिल है. ये सभी फीचर्स Tata Nexon EV में पहले से मिल रहे हैं.

इंडियन इलेक्ट्रिक कार मार्केट में तहलका मचाने आ गयी टाटा मोटर्स की TATA Punch EV 

यह भी पढ़े :-Jio ने लांच किया अपना 5G मोबाइल मात्र 1500 रुपये में, मिलेगी 6000Mah की धाकड़ बैटरी और कई सारे फीचर्स

There will be a strong range of 400 kilometers

उम्मीद की जा रही है कि कंपनी पंच ईवी को दो बैटरी ऑप्शन में लॉन्च करेगी. इसमें एक स्टैंडर्ड बैटरी पैक और एक एक्सटेंडेड वर्जन होगा. इसके एक्सटेंडेड वर्जन में 400 किलोमीटर की ड्राइव रेंज मिलने की उम्मीद है. वहीं इस कार में ब्रेक रिजनरेशन मोड भी मिलेंगे जिससे कार चलाते समय बैटरी चार्ज होते रहेगी.

How much or cost?

खबरों की मानें तो पंच ईवी को 12-14 लाख रुपये की प्राइस रेंज में लॉन्च किया जा सकता है. इस कीमत पर यह नेक्सॉन ईवी से 3 लाख रुपये सस्ती हो सकती है. पंच ईवी उन लोगों को सबसे ज्यादा पसंद आएगी जो 15-16 लाख रुपये खर्च किए बगैर कम कीमत में एक अच्छी रेंज वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी खरीदना चाहते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *