Chhattisgarhछत्तीसगढ

CG – पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर की संदिग्ध मौत, दो दिन बाद मुख्यमंत्री से मिलने वाला था नियुक्ति पत्र

Raipur : राजधानी रायपुर में सब इंस्पेक्टर अभ्यर्थी की ट्रेनिंग के दौरान मौत हो गई है. चंदखुरी पुलिस ट्रेनिंग अकादमी में अभ्यर्थी की दौड़ के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ी, जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था तभी रास्ते में उसने दम तोड़ दिया. मृतक की पहचान राजेश कोसरिया (29 वर्ष) के रूप में हुई है. बेटे को मां पुलिस की वर्दी में देखना चाहती थी लेकिन बेटे की मौत के बाद उनका सपना अधूरा रह गया.

पहली बार “सिटिजन साइंस” नागरिक विज्ञान आधारित मगरमच्छ गणना, बड़ी संख्या में कार्यक्रम में शामिल होने पहुंच रहे अलग अलग जिले के विद्यार्थी

जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार सुबह चंदखुरी पुलिस ट्रेनिंग अकादमी में राजेश कोसरिया अन्य अभ्यर्थियों के साथ फिजिकल ट्रेनिंग के तहत दौड़ रहा था. इसी दौरान उसकी तबीयत अचानक खराब हो गई. प्रशिक्षकों ने तुरंत उसे अस्पताल ले जाने का प्रयास किया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई.

Korba News : बाथरूम में फन फैलाये बैठा था नाग, घुसते ही मारने लगा फुंकार, बाल-बाल बचा मकान मालिक

मुख्यमंत्री के हाथों मिलना था नियुक्ति पत्र

बताया जा रहा है कि राजेश कोसरिया का नाम 10 मार्च को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के हाथों नियुक्ति पत्र पाने वाले अभ्यर्थियों की सूची में शामिल था. लेकिन ट्रेनिंग के दौरान हुई इस घटना ने पूरे परिवार को सदमे में डाल दिया है.

3
4
5
6
7
8
9
10
11
12
बाराद्वार नग
2
previous arrow
next arrow

घटना के बाद मृतक के परिजनों ने मौत की जांच की मांग की है. उनका कहना है कि इस घटना की सही वजह सामने आनी चाहिए.

Related Articles