AAj Tak Ki khabarChhattisgarhTaza Khabar

आमगांव में श्यामलाल सितारे के घर सतनाम आनंदी चौंका पूजा में शामिल हुए समाजिक बंधु….

ब्लाक रिपोर्टर सक्ती- उदय मधुकर

सक्ती : जैजैपुर विकासखंड अंतर्गत आमगांव निवासी शिक्षक व समाजिक कार्यकर्ता श्याम लाल सितारे के घर 19 अक्टूबर को आनंदी सतनाम चौंका पूजा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम सतनाम आनंदी में शामिल हो कथा श्रवण करने प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज सक्ती जिला ईकाई के पदाधिकारियों सहित समाज के प्रबुद्धजनों की उपस्थिति रही।

इनमें जिला अध्यक्ष छोटेलाल भारद्वाज , श्रीमती जमुना भारद्वाज, संरक्षक मनहरण मनहर, ब्लाक अध्यक्ष मालखरौदा जी आर बंजारे, जिला प्रवक्ता उदय मधुकर, जिला मीडिया प्रभारी योमप्रकाश लहरे, एसआई जितेन्द्र कोसले, भोजराम- उत्तरी बघेल, निरंजन मधुकर, नरसिंह मनहर, नथराम बंजारे, बालक कुंती खाण्डेकर, शंकर कमला धिरहे, देवेंद्र- रेखा पात्रे, जितेन्द्र जांगड़े, शामालिया टन्डन, धर्मेंद्र सिंह राय, इंद्रकुमार खुटयारे सहित बड़ी संख्या में समाजिक बंधुओं सहित अधिकारी- कर्मचारी व सामाजिक पदाधिकारीगण एवं परिजनों की गरिमामय उपस्थिति रही।

गौरतलब हो कि सतनामी समाज में भी लोग चौंका पूजा विधि विधान व बड़े श्रध्दा भाव से कराते हैं। इनमें आनंदी चौका पूजा का बड़ा महत्व बताया गया है। सामाजिक कार्यकर्ता व शिक्षक श्याम लाल सितारे के घर का संत गुरु घासीदास सतनाम चौंका आरती का कार्यक्रम देवराम गुरुदेव के द्वारा संपन्न कराया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *