AAj Tak Ki khabarBollywoodCrimeEntertainmentIndia News UpdateTaza Khabarमनोरजन

Lawrence Vishnoi को भेजूं क्या… जब सरेआम सलमान के पिता Salim Khan को दी धमकी

नई दिल्ली: बॉलीवुड के सुपरस्टॉर सलमान खान के पिता सलीम खान को सरेआम धमकी देने का एक मामला सामने आया है. घटना बुधवार सुबह उस समय की है जब सलीम खान बैंडस्टैंड में मॉर्निंग वॉक कर रहे थे. इसी दौरान स्कूटी से एक युवक और बुर्का पहनी एक महिला वहां आए और उन्होंने सलीम खान से कहा कि लॉरेंस बिश्नोई को भेज दूं क्या? बांद्रा पुलिस ने  मामले की गंभीरता को समझते हुए अज्ञात वाहन सवार के खिलाफ मामला दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी है. अभी तक इस मामले में पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार भी किया है. बता दें कि बीते करीब साल भर से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई अभिनेता सलमान खान को जान से मारने की धमकी देता रहा है. कुछ दिन पहले सलमान खान के घर पर लॉरेंस के ही गुर्गों ने फायरिंग तक की थी.





आपको बता दें कि कुछ महीने पहले ही मुंबई पुलिस ने सलमान खान को धमकी देने के मामले में चार्जशीट दाखिल की थी. इस चार्जशीट में सलमान खान का बयान भी था.

Lawrence Vishnoi को भेजूं क्या… जब सरेआम सलमान के पिता Salim Khan को दी धमकी

इस चार्जशीट के मुताबिक सलमान खान ने पुलिस को बताया था कि उनका मानना ​​है कि इस साल अप्रैल में उनके आवास पर गोलीबारी लॉरेंस बिश्नोई गिरोह ने की थी और इरादा उन्हें तथा उनके परिवार के सदस्यों को मारना था.सलमान खान का बयान घटना के सिलसिले में मुंबई पुलिस द्वारा यहां एक अदालत में दायर आरोप पत्र का हिस्सा है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *