AAj Tak Ki khabarChhattisgarhTaza Khabar

शास. उच्च. माध्य. विद्यालय बंदोरा में आईटी व रीटेल के छात्र -छात्राओं का हुआ सम्मान

ब्लाक रिपोर्टर सक्ती- उदय मधुकर 

सक्ती जिला के मालखरौदा विकासखंड अंतर्गत आने वाले शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बंदोरा में इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (आई टी ) व रिटेल व्यवसायिक पाठ्यक्रम के छात्र -छात्राओं का सम्मान किया गया। विद्यालय में 14 सितंबर को हिंदी दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में जहां एक ओर हिन्दी दिवस की आवश्यकता व महत्व पर प्रकाश डाला गया वहीं दूसरी ओर आईटी व रीटेल जैसे व्यवसायिक पाठ्यक्रमों की पढ़ाई कर रहे छात्र -छात्राओं को सम्मानित कर इन पाठ्यक्रमों में अध्ययन के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित भी किया गया।‌ इस मौके पर सम्मानित होने वाले छात्र -छात्राओं में आईटी से आशीष कुमार, भानु श्री, भूपेन्द्र, देवेन्द्र गबेल, दुर्गेश यादव, जानकी, जय कुमार, कामनी मुकेश्वरी, मनीष, ओमप्रकाश, सोनल, संकित लाल, सरोजनी, सुमित्रा, सूरज कुमार, उमेश कुमार, उमेश कुमार, विकास गबेल शामिल थे। तो वहीं रीटेल से प्रकाश, रमा, तन्नू रात्रे, काजल गवेल, शिव कुमार, उपेंद्र, साहिल कुमार, साहिद, केशव प्रसाद, दर्शन, तिलेश का सम्मान हुआ। गौरतलब हो कि शास. उच्च. माध्यमिक विद्यालय बंदोरा में बीते 2014 – 15 से व्यावसायिक पाठ्यक्रम संचालित है। जिसके तहत छात्र- छात्राओं को आई टी पाठ्यक्रम के अंतर्गत कंप्यूटर की शिक्षा और रिटेल सेक्टर में बच्चों को मार्केटिंग के विषय में शिक्षा दी जाती है। इन पाठ्यक्रमों से छात्र- छात्राओं की दक्षता को निखारने का मौका तो मिलता ही है। वहीं साथ मे कम्प्यूटर व मार्केटिंग क्षेत्र में स्वरोजगार के साथ साथ अपने लिए रोजगार के अवसर भी पैदा होता है। शाला में आई टी सेक्टर में व्यवसायिक शिक्षक किशन लाल चंद्राकार और रिटेल में व्यवसायिक शिक्षक पंकज शर्मा पदस्थ हैं जिनके द्वारा स्कूल के साथ ही आसपास के स्कूल के छात्र छात्राओं को भी व्यवसायिक शिक्षा के लिए प्रेरित किया जाता है। बीते साल भी 14 सितंबर 2024 को हिंदी दिवस समारोह में भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही मिनिस्ट्री ऑफ स्किल डेवलपमेंट एंड इंटर्नशिप के तहत बैच 2022 – 23 व 2023 – 24 के छात्र- छात्राओं को इंटर्नशिप का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इस मौके पर शाला विकास समिति के अध्यक्ष अमित पटेल व बीडीसी लालू गबेल ने भी बच्चों को बधाई देते हुए सबके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया । इन पलों में संस्था प्रमुख चंद्रशेखर पटेल ने कहा कि व्यवसायिक पाठ्यक्रम अभी वर्तमान समय में बच्चों की अतिरिक्त गतिविधियों के साथ-साथ अपने लिए रोजगार का भी अच्छा प्लेटफार्म तैयार करता है। जिससे बच्चों में भविष्य के लिए आत्मविश्वास बढ़ता है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *