गणेश विसर्जन के साथ आमादहरा में हुआ गणेशोत्सव का समापन…
ब्लाक रिपोर्टर सक्ती- उदय मधुकर
सक्ती विकासखंड के गांव आमादहरा में आनंद चतुर्दश के दिन गणेश विसर्जन किया गया। इसी के साथ आमादहरा में गणेशोत्सव अगले बरस तू जल्दी आ की गूंज के साथ समाप्त हो गया। इस अवसर पर गणेश विसर्जन कार्यक्रम में पूरे ग्रामवासी शामिल हुए। इस संबंध में आमादहरा निवासी मिलन पटेल व अजय पटेल ने बताया कि उनके गांव आमादहरा में विगत चौदह सालों से निरंतर गणेश प्रतिमा स्थापित कर धूमधाम से पूजा अर्चना करते चले आ रहे हैं। आ
योजन को सफल बनाने में दूजे राम राम पटेल, मिलन पटेल, पुरुषोत्तम पटेल, चिंताराम पटेल, गौतम, छोटेलाल, श्याम सुंदर पटेल, प्रकाश पटेल, महेंद्र पटेल, तिहारू पटेल, रवि पटेल परदेसी पटेल कुंदन पटेल विनोद पटेल दुर्गेश पटेल निखिल पटेल परदेसी पटेल शंकर पटेल अशोक पटेल श्याम नारायण कंवर, सुमित पटेल, झामू पटेल सहित सभी ग्रामवासियों का योगदान रहा। गौरतलब हो कि आमादहरा गांव में नवयुवक गणेश उत्सव समिति पटेल मोहल्ला- गणेश चौक में यह आयोजन हर साल करते आ रही है।