Taarak Mehta Show में होगी इन 2 नए किरदारों की एंट्री, ख़ुशी से झूम उठी पूरी गोकुलधाम सोसायटी, देखे वायरल तस्वीरें
Taarak Mehta Show में होगी इन 2 नए किरदारों की एंट्री, ख़ुशी से झूम उठी पूरी गोकुलधाम सोसायटी, देखे वायरल तस्वीरें
Taarak Mehta Show में होगी इन 2 नए किरदारों की एंट्री, ख़ुशी से झूम उठी पूरी गोकुलधाम सोसायटी, देखे वायरल तस्वीरें। तारक मेहता का उल्टा चश्मा 16 साल पहले दर्शकों को हंसाने के लिए शुरू हुआ था. तब गोकुलधाम सोसाइटी की शुरुआत हुई, जिसमें जेठालाल, दयाबेन, टप्पू सेना से लेकर भिड़े, माधवी भाभी, बबीता जी, अय्यर, सोढ़ी जैसे किरदार आए और अपनी एक्टिंग से सभी को हंसाना शुरू कर दिया.
देखते ही देखते इस सीरियल की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन-फॉलोइंग हो गई. फैंस शो से रिलेटेड छोटी से छोटी अपडेट जानना चाहते हैं. लेटेस्ट एपिसोड में हम देखते हैं कि इस बार की गणेश चतुर्थी गोकुलधाम सोसाइटी में खास होने वाली है और कई नई एंट्रीज भी होगी.
Taarak Mehta Show में होगी इन 2 नए किरदारों की एंट्री, ख़ुशी से झूम उठी पूरी गोकुलधाम सोसायटी, देखे वायरल तस्वीरें
यह भी पढ़ें :-मात्र 7 रुपये देकर रोज पाएं 2GB डेटा, 75 दिन तक भरपूर चलाएं इंटरनेट, जाने नया BSNL Recharge Plans
अमन सहरावत ने पोपटलाल ने की थी ये खास रिक्वेस्ट
भारत के गौरवान्वित ओलंपिक पदक विजेता अमन सहरावत ने हाल ही में कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में एंट्री की. उन्हें सोसाइटी वालों के साथ गणेश चतुर्थी मनाते हुए देखा गया. उन्होंने आत्माराम भिड़े की तारीफ करते हुए उन्हें बेस्ट सेक्रेटरी कहा. इधर पोपटलाल ने उन्हें लड़की ढूंढने के लिए भी कहा. अब शो में दो और नए मेहमान की एंट्री होने वाली है.
Taarak Mehta Show में इस शख्स की होगी एंट्री
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में अमन सहरावत के बाद ध्वनि भानुशाली और आशिम गुलाटी की एंट्री होने वाली है. दोनों एक्टर्स अपनी फिल्म ‘कहां शुरू कहां खत्म’ का प्रमोशन करने के लिए गोकुलधाम में पहुंचेंगे. ये मूवी 20 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसको सौरभ दासगुप्ता ने डायरेक्ट किया है.
Taarak Mehta Show में होगी इन 2 नए किरदारों की एंट्री, ख़ुशी से झूम उठी पूरी गोकुलधाम सोसायटी, देखे वायरल तस्वीरें
Taarak Mehta Show में क्या कुछ हुआ खास
तारक मेहता का उल्टा चश्मा के लेटेस्ट एपिसोड में हम देखते हैं कि गोकुलधाम सोसाइटी में गणेश चतुर्थी का प्रोग्राम बड़े ही धूमधाम के साथ हो रहा है. जहां महिला मंडल ने डेकोरेशन की सारी जिम्मेदारी ली. इससे पुरुष को चिंता होती है कि थीम क्या होगा. वे सब चुपके से वहां जाने की कोशिश करते हैं. तभी अचानक साइरन बजता है और बापूजी की आवाज आती है. हर कोई हैरान रह जाता है. तभी महिला मंडल आती है और सबको कहती है, ये तो गलत बात है. जब बप्पा आएंगे, तब ही सब अंदर की डेकोरेशन देख सकते हैं.