Next Generation के लिए आ गई Renault Duster New SUV लुक और ADAS सेफ्टी फीचर्स से Creta और Kia Seltos की लगाई वाट…
Next Generation के लिए आ गई Renault Duster New SUV लुक और ADAS सेफ्टी फीचर्स से Creta और Kia Seltos की लगाई वाट…नई जनरेशन वाली रेनॉल्ट डस्टर एसयूवी का ग्लोबल डेब्यु हाल ही में Dacia ब्रांड के अंदर हुआ है। ऑफिशल लॉन्च से पहले रेनॉल्ट की ब्रांडिंग के साथ इसकी पहली फोटो सामने आ गई है।
सेफ्टी फीचर्स
इसके अंदर सेफ्टी में एडवांस्ड ड्राइवर एसिस्टेंस सिस्टम (ADAS), 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) जैसे सेफ्टी फीचर मिलेंगे। वायरलेस एंड्राइड ऑटो और एप्पल कार प्ले, 7-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले जैसे नोटेबल फीचर भी मिलेंगे।
कीमत
भारत में इसकी कीमत 10 लाख से शुरू हो सकती है? इसके साथ ही अभी भारत में ऑफीशियली लॉन्च डेट सामने नहीं आई है। लेकिन ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि 2025 में यह भारतीय मार्केट में लांच होगी और इसमें 472 लीटर की बूट स्पेस मिलेगी।
New Renault Duster Will be launched in the mid-size SUV segment
भारत में यह अपकमिंग गाड़ी मिड-साइज एसयूवी वाले सेगमेंट में लांच होगी। जिससे यह मारुति ग्रैंड विटारा, टोयोटा हाई राइडर, हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, स्कोडा कुशॉक, फॉक्सवैगन टाइगन और होंडा एलीवेट जैसी कारें को टक्कर देगी।