कुसमुंडा खदान में मिट्टी लोड ट्रक में लगी भीषण आग, लगातार घटनाओं से चालकों में भय का माहौल..
मनीष महंत......
कुसमुंडा खदान में मिट्टी लोड ट्रक में लगी भीषण आग, लगातार घटनाओं से चालकों में भय का माहौल.. पहले देखें घटनास्थल की वीडियो…..
कोरबा – जिले की कुसमुंडा खदान में आज गुरुवार की तड़के सुबह मिट्टी लोड ट्रक में भीषण आग लग गई, चालक ने जैसे तैसे ट्रक से कूद कर अपनी जान बचाई। मिली जानकारी के अनुसार कुसमुंडा खदान में नियोजित ठेका कंपनी गोदावरी ओवर बर्डन का कार्य करती है जिसके तहत खदान से मिट्टी कटिंग कर डंपिंग यार्ड में डंप करती है,ऐसे ही कार्य में लगी एक ट्रक के केबिन में बीते गुरुवार की तड़के सुबह आग लग गई,चालक ने ट्रक से कूद कर अपनी जान बचाई।इधर देखते देखते आग ने पूरे केबिन को अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटे इतनी भीषण और विशाल थी की दूर से साफ देखी जा सकती थी। अन्य ट्रक चालकों ने इस आग की सूचना गोदावरी कम्पनी के अधिकारियों को दी। कुछ देर बाद आग बुझाने मौके पर टीम पहुंची, लोहे के डिब्बे के अलावा सारा सामान जल कर स्वाहा हो गया था। आग लगने के कारणों के बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है।प्रथम दृष्टया ओवर हिट का मामला समाने आया है। आपको बता दें बीते दो माह पूर्व भी गोदावरी कम्पनी में ब्रेक डाउन ट्रक में आग लगी गई थी,जिसके बाद आज कार्य में लगी ट्रक में आग गई, लगातार ट्रकों में लग रही आग की वजह से चालकों में भय व्याप्त हैं। नाम नहीं बताने के शर्त पर एक चालक ने बताया की गोदावरी कम्पनी में काम पर लगी ट्रकें कबाड़ हो गई हैं,किसी गाड़ी में समय पर ब्रेक नही लगता तो किसी गाड़ी की ब्रेक लगाने के बाद ब्रेक खुलता ही नही,आए दिन खदान में छुटपुट हादसे होते रहते हैं, किसी दिन किसी की जान चली जाए फिर भी कम्पनी को केवल अपने काम से ही मतलब रहेगा। कुछ दिन पूर्व कुसमुंडा खदान में हुए भीषण ब्लास्टिंग में एक मकान भी ढह गया था..देखें वीडियो…