Chhattisgarh

ठेका कंपनी जय अम्बे पर लगा मजदूरों के शोषण का आरोप, पेमेंट, पी एफ, बोनस आदि भुगतान में बड़ी अनियमितता

अभिषेक आदिले

ठेका कंपनी जय अम्बे पर लगा मजदूरों के शोषण का आरोप, पेमेंट, पी एफ, बोनस आदि भुगतान में बड़ी अनियमितता..

कोरबा – एसईसीएल कुसमुंडा खदान में कोल डिस्पैच का कार्य करने वाली ठेका कंपनी जय अंबे ट्रांसपोर्ट में आज गुरुवार को ठेका कामगारों ने मोर्चा खोलते हुए काम बंद कर दिया और आदर्श नगर के गायत्री मंदिर चौक स्थित जय अंबे कार्यालय जा पहुंचे। कामगारों का आरोप है कि कंपनी द्वारा सही तरीके से बोनस नहीं दिया गया है वहीं ड्यूटी हाजरी में भी बड़ी अनियमितता है, कंपनी द्वारा कामगारों की हाजरी भी सही तरीके नहीं बताया जाता है। इसके अलावा कुछ कामगारों का पी एफ पाठ्य जाता है तो कुछ का नहीं पटाया जाता। पेमेंट भी सही समय पर नहीं दिया जाता। 8 घंटे के बजाय 10 से 12 घंटे काम लिया जाता है। मीडिया से बात करते हुए वर्करों ने बताया कि कंपनी के इंचार्ज सुबोध सिंह एवं अमरदीप सिंह के द्वारा हमेशा लापरवाही बरती जाती है इसका खामियाजा हम वर्करों को भुगतना पड़ता है और जब अपनी समस्याओं को रखते हैं तो काम से निकाल देने की धमकी भी दी जाती है। खबर लिखे जाने तक वर्कर अपनी मांगों को लेकर जय अम्बे कंपनी में डटे हुए थे।खदान क्षेत्रों में कार्य कर रही ठेका कंपनियों के अधिकारियों द्वारा अक्सर अपने मजदूरों के साथ शोषण की खबरें आती रहती है निश्चित रूप से प्रबंधन को चाहिए कि इसमें गंभीरता के साथ हस्तक्षेप करें और मजदूरों को उनका हक अधिकार दिलाते हुए उनके हितों की रक्षा करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *