अब यात्रा सुरक्षित: ऑटो पर चिपकाए गए रजिस्टर्ड नंबर, यात्रियों की एक शिकायत पर चालक के खिलाफ होगी त्वरित कार्रवाई
बलौदाबाजार : छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में सुव्यवस्थित और सुरक्षित यातायात व्यवस्था को लेकर पुलिस अधीक्षक ने टांसपोर्टरों की बैठक ली और वाहन चालकों को शराब पीकर वाहन न चलाने की सख्त हिदायत दी है. यदि ऐसा होता है तो चालक के साथ वाहन मालिकों पर भी कार्रवाई होगी. वहीं उन्होंने चालकों को बेतरतीब तरीके से वाहन खड़े न कर यार्ड में ही वाहन खड़ा करने हिदायत दी है. इसके अलावा SP के निर्देश पर यातायात DSP अमृत कुजुर ने भी आज बलौदाबाजार के आटो चालकों की बैठक ली और यातायात नियमों को पालन करने के सख्त निर्देश दिए हैं. आम नागरिकों को आटो में कोई तकलीफ न हो और उनकी शिकायत पर तत्काल कार्रवाई हो सके इसके लिए भी सभी ऑटो पर चालक के नाम से रजिस्टर्ड सीरियल नंबर चिपकाया गया है.
यातायात डीएसपी अमृत कुजुर ने बैठक में ऑटो चालकों को शराब पीकर गाड़ी न चलाने और यात्रियों से नम्रता पूर्वक व्यवहार करने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यात्री के कोई सामान आटो में भूल से छूट जाने पर ईमानदारी से उसे पुलिस थाना में जमा कर एक आदर्श आटो पायलट और आदर्श नागरिक के कर्तव्य निभाएं. इसके साथ ही सुरक्षा के मद्देनजर जिले के सभी आटो में उसके चालक के नाम से रजिस्टर्ड नंबर भी चिपकाए गए, ताकि सफर के दौरान अगर कोई आटो चालक, यात्रियों के साथ बदसलूकी करता है, तो यात्री तत्काल उस नंबर पर कॉल कर घटना की शिकायत दर्ज करा सके.
अब यात्रा सुरक्षित: ऑटो पर चिपकाए गए रजिस्टर्ड नंबर, यात्रियों की एक शिकायत पर चालक के खिलाफ होगी त्वरित कार्रवाई
यातायात डीएसपी अमृत कुजुर ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर यातायात व्यवस्था सुधारने और रोड एक्सीडेंट न हो, इसे लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. उसी के तहत आज बलौदाबाजार में आटो चालकों के वाहनों पर नंबर चस्पा कि किया गया है, जिसमें यात्री यातायात विभाग या पुलिस में कॉल कर उस नंबर को बताते हुए शिकायत दर्ज करा सकते हैं. उन्होंने बताया कि इससे यात्रियों की शिकायत पर आगे की कार्रवाई जल्द की जा सकेगी है. यह अभियान आज बलौदाबाजार से शुरू हुआ है, जो जिले के सभी पांच विकासखंड में भी चलाया जायेगा.