मेडिकल कॉलेज में आग 10 बच्चों की मौत
मेडिकल कॉलेज में आग 10 बच्चों की मौत,नवजात शिशु देखभाल इकाई में भर्ती थे, 30 शिशुओं को बचाया ,रात 10:30 बजे शॉर्ट सर्किट से लगी आग,रात पौने दो बजे तक चला बचाव अभियान…
उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में शुक्रवार रात महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में आग लगने से 10 बच्चों की मौत हो गई। सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक वरिष्ठ अधिकारियों के एक दल के साथ झांसी के लिए रवाना हो गये। झांसी के जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बताया कि शुक्रवार रात साढ़े 10 से 10 बजकर 45 मिनट के बीच नवजात शिशु देखभाल इकाई (एनआईसीयू) के एक हिस्से में संभवतः शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी। उन्होंने कहा कि बाहर वाले हिस्से में जो बच्चे थे उनमें से लगभग सभी को बचा लिया गया है, लेकिन अंदर वाले हिस्से से 10 बच्चों के दम घुटने या झुलस जाने से मारे जाने की सूचना मिली है। कलेक्टर ने बताया कि 30 से अधिक बच्चों को दमकल टीमों ने बचा लिया। झुलसे बच्चों का उपचार जारी है और जो गंभीर रूप से घायल हैं, उनकी सूचना एकत्र की जा रही है। पुलिस के अनुसार हादसे में मारे गए सभी बच्चों के शव निकाले जा चुके हैं। वार्ड में 47 नवजात शिशु भर्ती थे। एनआईसीयू में आग से गलियारे में धुवां भर गया।