गेवरा प्रबंधन की वादाखिलाफी के खिलाफ में पार्षद बंद करेंगे मनगांव साइलो निर्माण का कार्य…. 6 माह बाद भी आश्वाशन केवल आश्वाशन रहा..

कोरबा – जिले की खदानों को चलाने वाली एसईसीएल कंपनी जनहित को लेकर कितनी चिंतित है यह आए दिन खबरों में देखने और पढ़ने को मिल ही जाता है, साधारण मांग पर तो प्रबंधन कभी ध्यान नहीं देती और खदान प्रभावित आंदोलन पर उतरते हैं तो आश्वासन रूपी हथियार का प्रयोग कर दिया जाता है। ऐसी ही लगभग ६ माह पूर्व आश्वाशन देकर भूल चुकी गेवरा प्रबंधन की वादा खिलाफी के खिलाफ में वार्ड ६१ पार्षद शाहिद कुजूर,वार्ड ६० पार्षद अजय प्रसाद,वार्ड ६२ पार्षद कोशलिया बिंझवार समेत क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और आमजन आगामी ३० सितंबर को मनगांव में निर्माणाधीन साइलो का काम बंद करेंगे। पार्षद कुजूर ने गेवरा प्रबंधन को पत्र लिखकर बताया की देते हुए कहा है की ग्राम मनगांव वार्ड क्रमांक-62 में निर्माणधीन साइलो (सीएचपी) के निर्माण में अनिश्चितकालीन रोक लगाने के संबंध में दिनांक 11.03. 2023 को महाप्रबंधक सभागार, गेवरा क्षेत्र में महाप्रबंधक (संचालन) गेवरा क्षेत्र की अध्यक्षता में एसईसीएल गेवरा प्रबंधन द्वारा ग्राम प्रतिनिधियों के साथ संयुक्त बैठक आहूत की गयी थी जिसके अंतर्गत गेवरा प्रबंधन के द्वारा पाँच बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा एवं विचार विमर्श उपरांत पाँच बातों पर सहमती बनी (जिसकी छायाप्रति इस आवेदन के साथ संलग्न है। जो आज दिनांक तक पूरा नहीं किया गया और प्रबंधन के द्वारा बिना किसी पूर्व सूचना एवं आस पास के ग्रामवासियों को बिना सुरक्षा निर्देश दिये साइलो (सीएचपी) को चालू कर दिया गया है। जिसके कारण पूरे क्षेत्र की जनता अपने आपको ठगा सा महसूस कर रही है। जनता के हित के लिए पुनः जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामवासियों के साथ मिल कर फिर से ग्राम मनगांव में निर्माणाधीन साइलो को बंद करवाने के लिए बाध्य होना पड सकता है। पार्षद ने आगे कहा कि दिनांक 11.03.2023 को हुए बैठक में जो पाँच बातों पर सहमति बनी थी उसे 07 दिनों के भीतर कार्य शुरु किया जाये अन्यथा क्षेत्र की समस्त जनता एवं जनप्रतिनिधि साइलो (सीएचपी) के निर्माण को दिनांक 30.09.2023 से अनिश्चित काल के लिये बंद करने के लिये बाध्य हो जायेंगें। जिसकी संपूर्ण जवाबदारी एसईसीएल गेवरा प्रबंधन की होगी।

Also Read:- Amole Gupte’s Wife: सिंघम फिल्म के बाबा सत्यराज की पत्नी है बेहद हसीन और हॉट इनकी हॉटनेस ने बढ़ाया लोगो के दिल का पारा देखे तस्वीरें 

Post Office Scheme: गजब की है Post Office की ये स्कीम, मिलती हैं हर महीने इतने हजार रूपये  जाने कैसे 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *