CG CRIME NEWS : रेलवे क्रॉसिंग के पास मर्डर, प्लानिंग के तहत आरोपियों ने दिया वारदात को अंजाम
CG CRIME NEWS : रेलवे क्रॉसिंग के पास मर्डर, प्लानिंग के तहत आरोपियों ने दिया वारदात को अंजाम
दुर्ग : जिले में कुछ लोगों ने पुरानी रंजिश के चलते एक युवक को मौत के घाट उतार दिया। आरोपियों ने पहले से प्लानिंग के तहत युवक को देर शाम रेलवे क्रॉसिंग के पास रोका। उसके बाद ईंट, पत्थर से उसके ऊपर इतना वार किया कि उसकी मौत हो गई। दुर्ग पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
दुर्ग कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक घटना रविवार देर शाम बघेरा रेलवे क्रॉसिंग के पास की है। यहां बेलदार पारा हनुमान मंदिर के पास बघेरा निवासी रॉकी देशमुख (24 साल) को पुरानी रंजिश के चलते कुछ आरोपियों ने मौत के घाट उतार दिया। आरोपियों ने पहले तो रॉकी को रोका और उसके साथ गालीगलौज शुरू कर दी।