Scorpio को टक्कर देने आई Maruti की ये कार 34kmpl माइलेज के साथ जानिए इसकी क़ीमत और फ़ीचर्स
Scorpio को टक्कर देने आई Maruti की ये कार 34kmpl माइलेज के साथ जानिए इसकी क़ीमत और फ़ीचर्स मारुति एस-प्रेसो महिंद्रा स्कॉर्पियो की तरह ही एक मिनी एसयूवी है हम बात कर रहे हैं मारुति की किफायती मारुति एस-प्रेसो की। 5 लाख रुपये की रेंज में यह कार बिल्कुल महिंद्रा की स्कॉर्पियो जैसी दिखती है।
शानदार फीचर्स के साथ जानें कीमत आइए एस्प्रेसो कार के बारे में बात करते हैं। जब हम सड़क पर निकलते हैं तो हमें भारतीय सड़कों पर इस सेगमेंट की कई कारें नजर आती हैं।
कीमत 4.25 लाख रुपये
कार रेनॉल्ट क्विड और मारुति सुजुकी सेलेरियो जैसी कई कंपनियों की कारों को मात देती है। कार को कुल 6 वेरिएंट में लॉन्च किया गया था जो कि Std, LXI, VXi (O) और VXI+ (0) हैं। आपको बता दें कि इस कार की कीमत 4.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से 5.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।
यह भी पढ़े : Revolt RV400 BRZ इलेक्ट्रिक बाइक 161km की रफ़्तार का भरपूर उठाये फायदा मात्र इतनी कम कीमत में
माइलेज और पेट्रोल इंजन
कंपनी ने इस गाड़ी में 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और एएमटी जोड़ा है। माइलेज की बात करें तो कंपनी का दावा है कि इसका पेट्रोल माइलेज 25.30 किमी/किलोग्राम है और सीएनजी पर यह कार 32.73 किमी/किलोग्राम का माइलेज देने में सक्षम है। मारुति ने इसके काम में दमदार इंजन दिया है। एक तरफ यह कार स्कॉर्पियो जैसी ही है, वहीं अगर इंजन की बात करें तो इस कार में आपको 1.0 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया जाता है। और यह 66 एचपी जेनरेट करता है। और 89 एनएम का टॉर्क।
फीचर्स
फीचर्स के बारे में इस गाड़ी में आपको स्मार्टप्ले इंफोटेनमेंट सिस्टम और सेंटुली डिवाइस मिलेगी। क्लस्टर, सी-टेल लाइट्स, ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन, 14-इंच स्टील व्हील, डुअल एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी, प्री-टेंशनर और फोर्स लिमिटर के साथ फ्रंट सीट बेल्ट, फ्रंट सीट बेल्ट रिमाइंडर, स्पीड वार्निंग सिस्टम, सेंसर रिवर्स पार्किंग आपको ये सब देखने को मिलेगा इस गाड़ी में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम के साथ हिल स्टार्ट असिस्ट सिस्टम जैसे कई फीचर्स हैं।
यह भी पढ़े : Suzuki ने लांच की V-Strom 800DE बाइक धाकड़ माइलेज और किलिंग लुक के साथ देती है TVS जैसे गाड़ियों को टक्कर