देश

Sariya Price Fall नये साल से पहले सरिया के दाम में कमी, अब आप भी तैयार हो जाओ खुद का घर बनाने के लिए

Sariya Price Fall नये साल से पहले सरिया के दाम में कमी, अब आप भी तैयार हो जाओ खुद का घर बनाने के लिए

Sariya Price Fall नये साल से पहले सरिया के दाम में कमी, अब आप भी तैयार हो जाओ खुद का घर बनाने के लिए अपने घर का सपना किस का नहीं होता, लेकिन आज के समय में इसे पूरा करना महंगे सौदों में एक हो गया है House Construction में इस्तेमाल होने वाले बिल्डिंग मैटेरियल्स की कीमतों में बढ़ोतरी के चलते इस पर मोटा पैसा खर्त होता है. आमतौर पर लोग इंतजार करते हैं कि जब इनके दाम कम होंगे.




तब कंस्ट्रक्शन स्टार्ट कराएंगे, अगर आप भी कुछ ऐसा ही प्लान कर रहे हैं, तो बता दें ये घर बनवाने का बिल्कुल सही मौका है. दरअसल, नया साल 2024 आने से पहले ही देश के अलग-अलग शहरों में सरिया के दाम (Sariya Price) कम हो गए हैं और इसका हाउस कंस्ट्रक्शन पर आने वाले खर्च में बड़ा हिस्सा होता है सरिया की कीमतों का कंस्ट्रक्शन कॉस्ट पर असर अपने सपनों का आशियाना तैयार करने के लिए पहले लाखों खर्च कर जमीन खरीदनी होती है और फिर उस पर मोटी रकम खर्च करके मन मुताबिक कंस्ट्रक्शन कराना होता है.

यह भी पढ़े: Redmi Note 15 Pro Max 5G में मिल रहा 200MP कैमरा, 12GB रैम और 7800mAh की बैटरी

Sariya Price Fall नये साल से पहले सरिया के दाम में कमी, अब आप भी तैयार हो जाओ खुद का घर बनाने के लिए 

इसमें ईंट-सीमेंट से लेकर तमाम तरह के खर्च होते हैं, वहीं हाउस कंस्ट्रक्शन कॉस्ट में एक बड़ा रोल सरिया की कीमतों (Sariya Price) का भी होता है, जिसमें होने वाली मामूली बढ़ोतरी भी आपके खर्च का बढ़ा देती है. लेकिन साल 2023 के आखिर महीने के अंतिम सप्ताह में सरिया की कीमतें और भी गिर गई हैं, दिल्ली से कानपुर तक और चेन्नई से गोवा तक इसके दाम में गिरावट दर्ज की गई है

नवंबर की शुरुआत से ही जारी है कीमतों में गिरावट The decline in prices has continued since the beginning of November

यह भी पढ़े: नये साल के ऑफर में ख़रीदे धाकड़ बाइक Royal Enfield bullet 350, 7 हजार रूपये से कम की EMI

नवंबर की शुरुआत से लेकर अभी तक सरिया की कीमत में लगातार कमी देखने को मिल रही है. बीते 2 नवंबर 2023 को कानपुर में सरिया की कीमत 47,000 रुपये प्रति टन थी जबकि 09 दिसंबर 2023 को पे घटकर 46. 100 रुपये पर आ गई और अब 22 दिसंबर को इसका दाम और भी घटकर 45,700 रुपये प्रति टन पर आ गया है. इसी तरह, बिहार के मुजफ्फरनगर में 2 नवंबर को एक टन सरिया 46,800 रुपये का बिक रहा था, जो 9 दिसंबर 2023 को 46,100 रुपये का हो गया था, वह अब और भी गिरकर 45,700 रुपये पर आ गया है कुछ ऐसा ही हाल दुर्गापुर का भी है और यहां सरिया की कीमत गिरकर 43,200 रुपये प्रति टन, जबकि रायपुर में 43,000 रुपये पर आ गई है जुलाई से अब तक तो ये जरूरी चीज बेहद सस्ती हो चुकी है.

Sariya Price Fall नये साल से पहले सरिया के दाम में कमी, अब आप भी तैयार हो जाओ खुद का घर बनाने के लिए 

गौरतलब है कि बीते साल 2022 में इसकी कीमतों में आग लगी थी और ये आसमान पर पहुंच गई थीं. फिलहाल, जिस रेट में सरिया मिल रहा है वो बीते साल के मुकाबले लगभग आधा चल रहा है. साल 2022 के अप्रैल महीने में तो इसका भाव घरेलू बाजार में ये करीब 78,800 रुपये प्रति टन पर पहुंच गया था इस पर 18 फीसदी का जीएसटी (GST) लगाकर दाम की गणना करें तो ये करीब 93,000 रुपये प्रति टन बैठता है.

यह भी पढ़े: 8GB RAM और 256GB ROM के साथ 108MP कैमरा वाला Nokia Magic Max 5G स्मार्टफोन मिल रहा है इतना सस्ता

नए साल में बढ़ ना जाए जेब का बोझ अगर आप अभी भी घर बनवाने के लिए सरिया की कीमतों में और गिरावट की उम्मीद कर रहे हैं, तो फिर बता दें कि ये प्लान आपका खर्च बढ़ाने वाला भी साबित हो सकता है. दरअसल, देश भर में सरिया की कीमतों में रोजाना के हिसाब से बदलाव देखने को मिलता है. ऐसे में हो सकता है कि जिस रेट पर आज ये मिल रहा है, कल एकदम से उसके रेट बढ़ जाए अगर ऐसा होता है तो फिर आपका घर तैयार कराने का प्लान भी आगे बढ़ सकता है.

Sariya Price Fall नये साल से पहले सरिया के दाम में कमी, अब आप भी तैयार हो जाओ खुद का घर बनाने के लिए 

आप अपने शहर में सरिया का लेटेस्ट प्राइस आयरनमार्ट (ayronmart.com) वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं. यहां ये ध्यान रखना जरूरी है कि यहा प्रति टन के हिसाब से सरिया की कीमतें बताई जाती है और इन पर सरकार द्वारा तय 18 फीसदी की दर से जीएसटी (GST) अलग से लागू होता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *