Bollywood

शक्ति कपूर बनेगे Salman Khan के ससुर 36 की Shradha Kapoor पर आया दिल, क्या अब 59 के सलमान का बजेगा बैंड जाने ?

शक्ति कपूर बनेगे Salman Khan के ससुर 36 की Shradha Kapoor पर आया दिल, क्या अब 59 के सलमान का बजेगा बैंड जाने ?59 के सलमान 36 की श्रद्धा बॉलीवुड की इससे जुड़ी ने मचाया बी टाउन में बवाल, वायरल हुई इंगेजमेंट की फोटो और इस दिन होगी शादी, कैसे हो गया ये चमत्कार अरसे बाद सलमान की ज़िंदगी में आया प्यार, अब सलमान का भी बस सकेगा परिवार सलमान के साथ एक शादी करेंगे शक्ति कपूर की बेटी श्रद्धा कपूर अब सालों बाद सलमान खान की घोड़ी चढ़ने की आई बारी, शादी एक ऐसा टॉपिक है जिसमे लोग कुछ ज्यादा ही रुचि दिखाते हैं.




अपने बच्चों से लेकर रिश्तेदारों पड़ोसियों और यहाँ तक कि किसी दूसरे के दोस्त के बच्चे की शादी हुई या फिर नहीं इसे लेकर भी चर्चा और गॉसिप होती है अब ऐसे हाल में भला सिलेबस कैसे बच सकते हैं उनसे तो पेपराजी और फैन्स तक इस बारे में सवाल पूछते ही रहते है ऐसा ही कुछ इस बार श्रद्धा कपूर के साथ हुआ सालों से जिस सवाल का जवाब फैंस पूछ रहे थे उसका जवाब आज तक नहीं मिला है लेकिन फैन्स फिर भी इंतजार में है कि आखिर कब सलमान खान घोड़ी चढ़ेंगे.

शक्ति कपूर बनेगे Salman Khan के ससुर 36 की Shradha Kapoor पर आया दिल, क्या अब 59 के सलमान का बजेगा बैंड जाने ?

यह भी पढ़े : इस Dry Fruit को खाने से चढ़ेगी ऐसे जवानी की आस-पड़ोस वाली अंटिया भी देख बोलेगे क्या खाते हो की 70 उम्र में दिखते हो मात्र 35 के

हालांकि उनके अफेयर तो कई बार रहे लेकिन आज तक उन्होंने शादी नहीं की 36 साल की श्रद्धा के लिए भी लोगों का यही सवाल है पहले श्रद्धा कपूर का नाम वरुण धवन के साथ खूब जोड़ा गया लेकिन बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन ने 24 जनवरी को अपनी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल के साथ शादी कर ली दोनों ने अलीबाग में द मेन्शन हाउस रिसोर्ट में सात फेरे लिए इसमें कोई शक नहीं कि श्रद्धा कपूर इस जेनरेशन की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक है.

शक्ति कपूर बनेगे सलमान के ससुर 36 की श्रद्धा कपूर पर आया दिल अब 59 के सलमान का बजेगा बैंड जाने ?

स्क्रीन पर उनकी शानदार एक्टिंग के अलावा उनकी मुस्कान और पर्सनैलिटी भी उनके लाखों फैन्स के दिलों को लुभाती हैं इसके अलावा उनके पोस्ट के कैप्शन हर बार कुछ ना कुछ नया कर जाते हैं एक बार फिर ये जब उन्होंने अपनी नई तस्वीर पोस्ट की तो फैन्स उनकी सुंदरता देखकर मंत्रमुग्ध हो गए हमेशा की तरह इस बार भी श्रद्धा का कैप्शन मजेदार था लेकिन इसने फैन्स के मन में सवाल उठा दिए श्रद्धा कपूर ने अपनी इसका हैंडल पर अपने नए लुक की फोटो शेयर की.

शक्ति कपूर बनेगे सलमान के ससुर 36 की श्रद्धा कपूर पर आया दिल अब 59 के सलमान का बजेगा बैंड जाने ?

तस्वीर में वो ब्लश पिंक सूट में नजर आईं जिसके चारों ओर सफेद कढ़ाई दिखाई दी उन्होंने इयरिंग्स, खुले बालों और टाइप मेकअप के साथ पेयर किया था फोटोस के साथ ही श्रद्धा ने जो कैप्शन लिखा है वो उनकी शादी की ओर इशारा कर रहा है एक्ट्रेस ने लिखा है कि अच्छी लग रही हूँ ना शादी कर लूं काफी समय से ऐसी अफवाहें चल रही थी कि श्रद्धा कपूर अपनी फ़िल्म तू झूठी मैं मक्कार के राइटर राहुल मोदी के साथ रिलेशन में है.

श्रद्धा कपूर वायरल न्यूज़ 

3 जुलाई 2023 को श्रद्धा और राहुल को मुंबई में देखा गया क्योंकि वो कथित तौर पर डिनर डेट के लिए मिले थे इन्टरनेट पर सामने आई तस्वीरों में श्रद्धा सूट में बेहद खूबसूरत लगीं जबकि राहुल ने कैजुअल ड्रेस चुनी इसके अलावा जब उन्हें लगातार एक ही जगह से निकलते हुए देखा गया तो उनके फैन्स उनके रिश्ते के बारे में अटकलें लगाने लगे पिछले रिपोर्ट के अनुसार श्रद्धा कथित तौर पर 4 साल से मशहूर सेलिब्रिटी फोटोग्राफर रोहन श्रेष्ठ को डेट कर रही थी.

शक्ति कपूर बनेगे Salman Khan के ससुर 36 की Shradha Kapoor पर आया दिल, क्या अब 59 के सलमान का बजेगा बैंड जाने ?

यह भी पढ़े :मात्र ₹2 लाख़ रुपए में Maruti की Celerio ने TATA Punch की उड़ाई नींदे, डिजिटल फीचर्स और शानदार माइलेज से शोरूम में लगी ग्राहकों की भीड़

फरवरी 2022 में उन्होंने कथित तौर पर ब्रेकअप कर लिया इसके बाद श्रद्धा के आज आशिकी 2 के को स्टार आदित्य रॉय कपूर के साथ डेटिंग करने की भी अटकलें लगाई गईं लेकिन गौरतलब है कि श्रद्धा या उनके एक्स पार्टनर्स ने कभी भी अपनी डेटिंग की अटकलों को माना नहीं फ़िलहाल .

डिस्क्लैमर :- यहाँ दी गयी जानकारी हमने इंटरनेट द्वारा ली गयी है inn24news इस जानकारी की पुस्टि नहीं करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *