सक्ती मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा उपजेल सक्ती का किया गया निरिक्षण
ब्लाक रिपोर्टर सक्ती- उदय मधुकर
मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती गंगा पटेल द्वारा उपजेल शक्ति में जेल समीक्षा की गई इस निरीक्षण का उद्देश्य जेल की व्यवस्थाओं, कैदियों की सुरक्षा और उनके अधिकारों की रक्षा सुनिश्चित करना था। समीक्षा के दौरान मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने जेल के बुनियादी ढांचे, कैदियों के रहन-सहन की स्थिति और जेल की कार्य प्रणाली का जायजा लिया।
इस दौरान यह भी देखा गया कि कैदियों को उचित चिकित्सा सुविधा मिल रही है या नहीं और उनके मानव अधिकार का उल्लंघन तो नहीं हो रहा कुछ सुधारों और व्यवस्थाओं में बदलाव के निर्देश भी दिए ताकि जेल में रह रहे। बंदियों को न्याय संगत और सुरक्षित माहौल भी मिले साथ ही उन्हें लीगल एंड डिफेंस काउंसिल की विस्तार से जानकारी दी गई।
जहां जेल समीक्षा के दौरान सुश्री दिव्या गोयल न्यायिक मजिस्ट्रेट शक्ति, श्री सतीश चंद्र भार्गव सहायक जेल अधीक्षक उपजेल शक्ति, सहित समस्त जेल स्टाफ एवं न्यायालय स्टाफ कोमल नवरंग व जयनारायण देवांगन और मनीष कुमार साहू पैरालीगल वालंटियर उपस्थित रहे।