खेती-किसानी

Safed Chandan: 1 एकड़ सफ़ेद चंदन की खेती कर कमाए 20 करोड़ तक की कमाई, यहाँ जानिए A TO Z जानकारी

Safed Chandan: 1 एकड़ सफ़ेद चंदन की खेती कर कमाए 20 करोड़ तक की कमाई, यहाँ जानिए A TO Z जानकारी .देश के कई इलाके के किसान अब परंपरागत खेती छोड़ कर उन फसलों की तरफ ध्यान देने लगे हैं जिनकी अच्छी बिक्री होती है और जिनका बढ़िया रेट मिलता है.




उत्तर भारत में कई किसान अब सफेद चंदन की खेती करने लगे हैं. सफेद चंदन की खेती के साथ एक खास बात यह है कि अगर इसके पौधे को ठीक से तैयार किया जाए तो चंदन की लकड़ी सबसे महंगी लकड़ी बिकती है. इसकी 1 किलो लकड़ी ₹25-30,000 में बिकती है जबकि एक पेड़ ही आपको ₹6-7 लाख तक की आमदनी दे सकता है.

यह भी पढ़े :-PM Jan Dhan Yojana 2024: PM जनधन योजना के तहत किसी भी किसी भी बैंक में खुला हो आपका खाता मिलेंगे पुरे 10,000 रू/- देखे List में अपना नाम

भारत में चंदन को पवित्र लकड़ी माना जाता है. पूजा में तिलक लगाने से लेकर ब्यूटी प्रोडक्ट्स और परफ्यूम आदि में इसका जमकर इस्तेमाल किया जाता है. चंदन में कई औषधीय गुण होते हैं. आयुर्वेद में चंदन का खूब इस्तेमाल किया जाता है.

Safed Chandan: 1 एकड़ सफ़ेद चंदन की खेती कर कमाए 20 करोड़ तक की कमाई, यहाँ जानिए A TO Z जानकारी

चंदन के पौधे को पेड़ बनने में 12 से 15 साल का वक्त लगता है. अगर आप भी अपने खेत में सफेद चंदन की खेती करना चाहते हैं तो आपको यह पता होना चाहिए कि आपका सफेद चंदन का एक पेड़ 15 साल बाद ₹700000 में बिक सकता है.

Safed Chandan की खेती 

सफेद चंदन की खेती पूरे भारत में हो सकती है. सफेद चंदन की खेती उन इलाकों में करना चाहिए जहां मिट्टी का पीएच लेवल 6 से 8.5 के बीच हो. मिट्टी में जलभराव ना होता हो और बर्फ ना गिरती हो. रेतीली मिट्टी में चंदन के पौधे की खेती नहीं हो सकती. देश के उत्तर इलाके में भी चंदन की खेती हो रही है.

1 एकड़ जमीन में चंदन के करीब 400 पौधे लगाए जा सकते हैं, चंदन के पौधे 12-15 फीट की दूरी पर लगाए जा सकते हैं. किसान इस बीच में दूसरी फसल लगाकर अतिरिक्त आमदनी भी पा सकते हैं. धान और केले जैसी अधिक पानी की जरूरत वाली फसल को छोड़कर किसान सफ़ेद चंदन के बीच में अन्य फसल लगा सकते हैं.

पौधे की देखभाल

सफेद चंदन की खेती शुरू करने के लिए आपको ₹100000 की लागत लगेगी. हर साल इसमें खाद डालने में ₹25000 का खर्च आएगा. 12-15 साल बाद आपको अपनी लागत पर मुनाफा मिलना शुरू हो जाएगा. सफेद चंदन के पौधों को अधिक देखभाल की जरूरत नहीं है. पौधे लगाने के शुरू के 1 साल में पौधे की खास देखभाल करनी पड़ती है.

बंजर जमीन पर खेती

सफ़ेद चंदन की खेती के साथ खास बात यह है कि बंजर जमीन पर भी इसकी खेती की जा सकती है. चंदन के पौधे को कम पानी की जरूरत होती है. सफेद चंदन के पेड़ की ऊंचाई 18 से 25 फीट हो सकती है. सफेद चंदन को बढ़ने के लिए किसी सहायक पौधे की जरूरत होती है. सफेद चंदन के लिए यह सहायक पौधा अरहर हो सकता है.

अरहर के साथ चंदन

चंदन के पौधे के विकास में अरहर काफी सहायक होता है. अगर आप चंदन की खेती के साथ अरहर की खेती करते हैं तो उससे चंदन को नाइट्रोजन मिलता है और इसके तने और जड़ की लकड़ी में सुगंधित तेल का अंश बढ़ता जाता है. अगर आपके पास 1 एकड़ जमीन है और आप खेती में भाग्य आजमाना चाहते हैं तो आप चंदन की खेती कर सकते हैं. इसमें आप एक ₹100000 की लागत से करोड़ों रुपए का मुनाफा कमा सकते हैं.

एक पेड़ पांच लाख का

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *