Chhattisgarhछत्तीसगढ

Chhattisgarh : मंत्रालय कैडर के संयुक्त सचिव और 7 उपसचिवों के विभाग में फेरबदल, देखें सूची

रायपुर : सामान्य प्रशासन विभाग ने मंत्रालय कैडर के दो संयुक्त सचिव के अलावा 7 उपसचिवों के विभाग बदल दिए हैं. इनमें 2 राज्य प्रशासनिक सेवा के हैं. वहीं मंत्रालय में पदस्थ अवर सचिव और अनुभाग अधिकारियों को नई पोस्टिंग दी है. इनमें से अधिकांश हाल ही में पदोन्नत अवर सचिवों को प्रभार देने के साथ दोहरे प्रभार वाले पुराने अवर सचिव को एक-एक विभाग से मुक्त किया गया है.

CG News : अदालत से मिली मंजूरी, गांजा तस्करी मामले में जीआरपी के आरक्षकों की संपत्ति जब्त

 

Related Articles