सुप्रसिद्ध सर्जन डॉ सिद्दार्थ कुमार आज स्पर्श हास्पिटल सक्ती में….
ब्लाक रिपोर्टर सक्ती- उदय मधुकर
सक्ती जिला बनने के बाद शक्ति में स्वास्थ्य सुविधाओं का निरंतर विकास देखने को मिल रहा है। इतना ही नहीं अब तो अस्पतालों में बाहर से विशेषज्ञ डॉक्टर भी यहां अपनी सेवाएं देने लगे हैं। इसी तारतम्य में आज 14 सितंबर शनिवार को शक्ति नगर के बाराद्वार रोड में संचालित स्पर्श हास्पिटल में सुप्रसिद्ध सर्जन डॉ सिद्दार्थ कुमार दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक उपस्थित रहेंगे। इस संबंध में जानकारी देते हुए स्पर्श हॉस्पिटल शक्ति के निदेशक प्रदीप राठौर ने बताया कि आज 14 सितंबर को अहमदाबाद के प्रसिद्ध जोड़ प्रत्यारोपण टीम के सर्जन डॉ सिद्धार्थ कुमार दोपहर 2:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक उपस्थित रहेंगे। इस दौरान क्षेत्र के ऐसे मरीज जो कूल्हे या घुटने के दर्द से परेशानी में हैं या अन्य किसी भी प्रकार के जोड़ों के दर्द से परेशानी में हैं। उपरोक्त समयावधि में अपनी परेशानी डॉ साहब को दिखा सकते हैं। गौरतलब हो कि सर्जन डॉ सिद्धार्थ कुमार को टोटल नी रिप्लेसमेंट सर्जरी, आर्थोस्कोपी लिंगामेंट सर्जरी, गठिया बात का ईलाज, टोटल हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी तथा रोटेटर कफ एवं शोल्डर डिसलोकेशन सर्जरी जैसे जटिल जोड़ों के रोग तथा उनसे जुड़ी इलाज तथा सर्जरी में विशेषज्ञता हासिल है।