Reels के चक्कर में लड़की पर महंगी पड़ी स्टंटबाजी वायरल Video देख छूट जायेगे पसीने
Reels के चक्कर में लड़की पर महंगी पड़ी स्टंटबाजी वायरल Video देख छूट जायेगे पसीने रील बनाने के लिए गर्ल बाइकर्स का स्टंट करते वीडियो वायरल हुआ है। युवती जान जोखिम में डालकर स्टंट कर रही है। यह वीडियो बिथरी क्षेत्र का बताया जा रहा है। इस मामले में एक्स पर शिकायत की गई है। अधिकारियों ने ट्रैफिक पुलिस को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
कार्रवाई के निर्देश जारी
भीम आर्मी के सेम मैसी ने एक्स पर शिकायत की है। उन्होंने लिखा कि बरेली के रामगंगानगर कॉलोनी में स्टंटबाजी हमेशा से आगे रहती है लेकिन कोई ठोस कार्रवाई न होने की वजह से यहां स्टंट होते रहते है। उन्होंने एक वीडियो और दो फोटो साझा करते हुए लिखा इस वीडियो में एक युवती स्टंट करती साफ नजर आ रही है। इस स्टंट में बहुत खतरा है। सेम मैसी ने संज्ञान लेकर कार्रवाई की मांग की है। अधिकारियों ने ट्रैफिक पुलिस को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
Reels के चक्कर में लड़की पर महंगी पड़ी स्टंटबाजी वायरल Video देख छूट जायेगे पसीने
16 सेकेंड की इस वीडियो में युवती ने आई एम योर लेडी गाने पर रील बनाई है। इसमें वह हाथ छोड़कर स्पोर्ट्स बाइक चलाती हुई दिख रही है। साथ ही दूसरी बाइक भी दिख ही है। दोनों जान जोखिम में डालकर स्टंट करते नजर आ रहे है। बिथरी इंस्पेक्टर संजय तोमर के मुताबिक वीडियो की जांच की जा रही है।