Couple Viral Video: आलिया को मिल गया कालिया…Internet पर जमकर वायरल हो रहा Couple Video…
Couple Viral Video: आलिया को मिल गया कालिया…Internet पर जमकर वायरल हो रहा Couple Video… सोशल मीडिया पर आए दिन कोई ना कोई वीडियो वायरल होते रहता है. इनमें से कुछ वीडियो लोगों को काफी पसंद आते हैं, तो कुछ वीडियो को देखकर मूड खराब हो जाता है. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो बड़ी तेजी वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में एक लड़की अपने से कम उम्र के बॉयफ्रेंड के कंधों पर कार में सोती हुई नजर आ रही है.
इस दौरान लड़की बेहद मासूम नजर आ रही है. वहीं, उसका बॉयफ्रेंड उसके साथ वीडियो बनाते हुए नजर आ रहा है. लड़का कंधे पर सोती हुई लड़की की तरफ इशारा करता हुआ गा रहा है कि ‘कैसे दिल को समझाए दिल माने ना’. लेकिन लोगों को यह वीडियो रास नहीं आ रहा है.
सोशल मीडिया पर शेयर होने के बाद से ही इस वीडियो ने लोगों का काफी हैरान कर दिया. लोग इसपर अपने हिसाब से कमेंट कर रहे हैं. दूसरी तरफ वायरल वीडियो को लोग खूब शेयर भी कर रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि कपल खुश नजर आ रहे हैं. लड़की का नाम तमन्ना शर्मा है, जिसने अपने वेरिफाइड अकाउंट से इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर किया है. दूसरे वीडियोज में लड़की अपने इस बॉयफ्रेंड को कालिया से संबोधित करती हुई नजर आ रही है. वहीं, वीडियो पर ‘प्यार’ लिखकर और दिल का इमोजी बनाकर इसे शेयर किया है.
Couple Viral Video: आलिया को मिल गया कालिया…Internet पर जमकर वायरल हो रहा Couple Video…
A post shared by Tamanna Sharma (@tamanna3630)
वीडियो में लड़का गाने के साथ लिप सिंक करता हुआ नजर आ रहा है तो उसके कंधे पर अपना सिर रखकर लड़की आंखों को मूंदी हुई नजर आ रही है. लड़की के चेहरे पर सुकून नजर आ रहा है. हालांकि, हो सकता है इस वीडियो को मनोरंजन के उदेश्य से बनाया गया हो, लेकिन लोग वायरल वीडियो देखकर काफी हैरान है और हंसने पर मजबूर हो रहे हैं.
2 लाख 64 हजार से ज्यादा लोग इंटरनेट पर देख चुके वायरल वीडियो
वीडियो को अब तक 51 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वहीं, 2 लाख 64 हजार से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है तथा 53 सौ से ज्यादा कमेंट्स आए हैं. मालूम हो कि यह पहला मौका नहीं है कि इस तरह का वीडियो वायरल हो रहा हो. इससे पहले भी ऐसे कई वीडियो वायरल हो चुके हैं.
Viral Video पर लोगों ने दिए ऐसे-ऐसे कमेंट्स
इस वायरल वीडियो पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं. मोनी नाम की एक यूजर ने कमेंट किया है कि अच्छी फसल को हमेशा कीड़े ही खाते हैं. एक और यूजर ने सुल्तान ने लिखा- दिल क्या मानेगा, जनता भी नहीं मानेगी. वहीं, एक और यूजर राहुल ने लिखा- सभी प्रकार के जहर उपलब्ध हैं… मरने के लिए संपर्क करें. एक ने कमेंट किया- आज तो सच हो गया कि आलिया को मिल गया कालिया. एक अन्य ने कमेंट किया है – घोड़े को मिल नहीं रहा घास, गधे खा रहे हैं च्यवनप्राश.
यह भी पढ़े :-200MP कैमरा कॉलिटी वाला Sony का 5g smartphone DSLR से 10X ज़ूम क़्वालिटी के साथ