Redmi, Xiaomi, और Poco के साथ इन Phons पर मंडराया खतरा, यूजर्स हो जाये आज ही सावधान नहीं तो पड़ेगा पछताना, एक वायरस चुरा सकता है आपका निजी Data
Redmi, Xiaomi, और Poco के साथ इन Phons पर मंडराया खतरा, यूजर्स हो जाये आज ही सावधान नहीं तो पड़ेगा पछताना, एक वायरस चुरा सकता है आपका निजी Data। साइबर सिक्योरिटी फर्म ने शाओमी के इन स्मार्टफोन में 20 तरह के खतरनाक लूप होल खोजे हैं, जिसकी वजह से यूजर्स का निजी डेटा हैकर्स के हाथ लग सकता है। शाओमी, रेडमी और पोको के डिवाइस के ऐप्लीकेशन और सिस्टम के आर्बटरी फाइल्स में ये 20 खतरनाक खामियां पाई गई हैं। सिक्योरिटी रिसर्चर्स ने महज 5 दिनों में ये 20 लूप होल खोजे हैं। 25 अप्रैल से लेकर 30 अप्रैल के बीच शाओमी के इन डिवाइसेज में इन खामियां पाई गई हैं।
Oversecured द्वारा पब्लिश किए गए एक ब्लॉग में शाओमी के डिवाइसेज में इन खामियों का जिक्र किया गया है। ब्लॉग के मुताबिक, Xiaomi, Redmi और Poco के स्मार्टफोन में इस्तेमाल होने वाले MIUI और HyperOS में ये दिक्कतें मिली हैं। शाओमी ने इस साल की शुरुआत में अपने कस्टम ऑपरेटिंग सिस्टम MIUI को HyperOS में रीब्रांड किया है, जो Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम को सपोर्ट करता है।
Redmi, Xiaomi, और Poco के साथ इन Phons पर मंडराया खतरा, यूजर्स हो जाये आज ही सावधान नहीं तो पड़ेगा पछताना, एक वायरस चुरा सकता है आपका निजी Data
इन Apps में मिली खामियां जाने
ब्लॉग रिपोर्ट के मुताबिक, इनमें से कुछ खामियां शाओमी के ओपन सोर्स प्रोजेक्ट ऐप्स (AOSP) में दिखी हैं, जिसको पैच करने की जरूरत है। खास तौर पर शाओमी के डिवाइसेज में मौजूद इन ऐप्स को पैच करते की प्रक्रिया में इन सिक्योरिटी खामियों का पता चला है। शाओमी, रेडमी और पोको के डिवाइसेज में मौजूद इन ऐप्लीकेशन्स में मिली है खामियां:
- Gallery (com.miui.gallery)
- GetApps (com.xiaomi.mipicks)
- Mi Video (com.miui.videoplayer)
- MIUI Bluetooth (com.xiaomi.bluetooth)
- Phone Services (com.android.phone)
- Print Spooler (com.android.printspooler)
- Security (com.miui.securitycenter)
- Security Core Component (com.miui.securitycore)
- Settings (com.android.settings)
- ShareMe (com.xiaomi.midrop)
- System Tracing (com.android.traceur)
- Xiaomi Cloud (com.miui.cloudservice)
Redmi, Xiaomi, और Poco के साथ इन Phons पर मंडराया खतरा, यूजर्स हो जाये आज ही सावधान नहीं तो पड़ेगा पछताना, एक वायरस चुरा सकता है आपका निजी Data
हालांकि, कोई भी ऐसा सिस्टम नहीं है, जिसमें खामियां न पाई जाती है, लेकिन शाओमी ने अब तक इस सिक्योरिटी खामियों के बारे में कोई बयान जारी नहीं किया है। ब्लॉग में इन ऐप्लीकेशन्स में मिली खामियों को विस्तार से दिखाया गया है। शाओमी, रेडमी और पोको के डिवाइसेज में मिली ये खामियां यूजर्स के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि चीनी ब्रांड जल्द इन दिक्कतों को फिक्स करने के लिए कोई अपडेट जारी कर सकती है।