सरकारी योजना

RBI ने पहली बार कब और कितने रुपये का छापा था नोट जानिए

RBI ने पहली बार कब और कितने रुपये का छापा था नोट जानिए। जानकारी के लिए बता दे की अब ये रंग-बिरंगी भारतीय करेंसी को जारी करने का अधिकार भारत देश के रिजर्व बैंक के पास बताया जा रहा है। जिसके दौरान नोट ही मान्य भी की जाएगी। जो पिछले कुछ वर्षों में भारतीय करेंसी के कलर और डिजाइन में बहुत ही अधिक चेंज भी किया जायेगा। भारत में नकदी लेन-देन ही प्रमुखता से होता आया है।




जानकारी के लिए बता दे की अब भारत देश में उपस्थित टाइम में 2000, 500, 200, 100, 50, 20, 10, 5, 2 और 1 रुपये के नोट चलन में हैं। एक हजार के नोट 2016 में हुई नोटबंदी के बाद चलन से बाहर हो गए थे।

नोट छापने का रूल्स 

बता दे की अब ये रिजर्व बैंक वर्ष1956 से करेंसी नोट छापने के लिए ‘मिनिमम रिजर्व सिस्टम’ के और करेंसी की छपाई गयी थी। अब ये रूल्स के मुताबित करेंसी नोट प्रिंटिंग के विरुद्ध न्यूनतम 200 करोड़ रुपये का रिजर्व हमेशा रखना जरूरी है। जिसके बाद ही रिजर्व बैंक करेंसी नोट प्रिंट कर सकता है।

अरे काका फिर अपना माहौल जमाने आ गयी भारतीय सड़कों पर Maruti Jimny की टकाटक फीचर्स वाली धाकड़ कार

पहली नोट कितने रुपये की

भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना1 अप्रैल, 1935 को कराई गयी थी।  मतलब आजादी से पहले ही भारत देश में रिजर्व बैंक की नींव पड़ चुकी थी। जो अपनी स्थापना के तीन वर्ष बाद 1938 की जनवरी में rbi ने पहली बार 5 रुपये का करेंसी नोट जारी किया था। अब उसी नोट पर ‘किंग जॉर्ज VI’ की फोटोज भी प्रिंट हुई थी। मतलब आजादी से 9 वर्ष पहले रिजर्व बैंक ने अपनी पहली करेंसी जारी की थी। जिसके बाद 10 रुपये के नोट, मार्च में 100 रुपये के नोट और जून में 1,000 रुपये और 10,000 रुपये के करेंसी नोट जारी किए थे। RBI ने पहली बार कब और कितने रुपये का छापा था नोट जानिए।

31kmpl माइलेज के साथ टूटी-फूटी सड़को की रौनक बढ़ाने आ गयी Mahindra XUV 200 की Suv कार

आजादी के बाद का पहला भारतीय रुपया

जानकारी के मुताबित अब ये आजाद भारत का पहला करेंसी नोट 1 रुपया रिजर्व बैंक के दौरान वर्ष 1949 में जारी किया था। वर्ष 1947 तक रिजर्व बैंक के दौरान जारी नोटों पर ब्रिटिश किंग जॉर्ज की फोटोज भी छपती थी। रिजर्व बैंक ने पहली बार वर्ष 1969 में स्मरण के तौर पर गांधी जी की फोटोज वाले 100 रुपये के नोट जारी किए है।

मात्र 6,999 रूपए में launch हुआ 120W फ़ास्ट चार्जिंग वाला OnePlus का 5g smartphone 8000mAh की बैटरी के साथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *