CG News : राशनकार्ड नवीनीकरण की डेट फिर बढ़ी, अब इस तारीख तक करा सकते हैं अपडेट
Raipur : छत्तीसगढ़ में राशन कार्डों के नवीनीकरण के लिए 31 अक्टूबर तक समय मिल गया है। पहले अंतिम तिथि 30 सितंबर तय थी। वर्तमान स्थिति को देखते हुए तिथि एक माह आगे बढ़ाई गई है। 25 जनवरी से राशनकार्ड नवीनीकरण की प्रक्रिया जारी है।
प्रदेशभर में 76 लाख 83 हजार 426 कार्डधारी हैं। अभी भी चार लाख 65 हजार 797 राश्नकार्डों का नवीनीकरण नहीं हुआ है। 96.29 प्रतिशत कार्डधारियों ने सत्यापन करा लिया है। जिन राश्नकार्डों का नवीनीकरण नहीं होता उन्हें निरस्त कर दिए जाएंगे। जिन्होंने आवेदन किया है उन्हें नया राशनकार्ड जारी किया जा रहा है।
31 अक्टूबर तक मौका
खाद्य नियंत्रक रायपुर भूपेंद्र मिश्रा ने कहा, राशनकार्ड सत्यापन के लिए फिर से अवधि बढ़ाई गई है। शासन ने 31 अक्टूबर तक का समय कार्डधारियों को दिया है। जिन राश्नकार्डों के नवीनीकरण का आवेदन नहीं मिलेगा उन्हें निरस्त किया जाएगा।