AAj Tak Ki khabarChhattisgarhTaza Khabar

Mahadev Satta app : गिरफ्त में आए सट्टा किंग को लेकर राजेश मूणत का बड़ा बयान

Raipur News : महादेव सट्टा ऐप के मुख्य सरगना तक पहुंचने में पुलिस ने कामयाबी हासिल की है। सूत्रों के हवाले से मिल रही ख़बरों के मुताबिक़ उसे दुबई में गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया यह भी जा रहा है कि, सरगना सौरभ चंद्राकर की गिरफ्तारी में भारतीय विदेश और गृह मंत्रालय की बड़ी भूमिका रही है। हिरासत में लिए जाने के बाद अब उसे भारत लाये जाने की कवायद भी शुरू हो गई है।

वहीं, अब इस मामले में पूर्व मंत्री और वर्तमान भाजपा विधायक राजेश मूणत का बड़ा बयान सामने आया है। सौरभ चंद्राकर की गिरफ्तारी पर बयान देते हुए राजेश मूणत ने कहा कि, महादेव ऐप से जुड़े लोगों पर लगातार कार्रवाई हो रही है। प्रदेश सरकार महादेव सट्टा ऐप से जुड़े लोगों के खिलाफ जो कार्रवाई कर रही है उसी का नतीजा है कि, आज इस ऐप का मुख्य सरगना गिरफ्तार हुआ है।

Mahadev Satta app : गिरफ्त में आए सट्टा किंग को लेकर राजेश मूणत का बड़ा बयान

बता दें कि, सौरभ चंद्राकर की धरपकड़ के लिए प्रवर्तन निदेशालय यानि ईडी के अनुरोध पर रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया थी। यूएई के अधिकारियों ने भारत सरकार और सीबीआई को सौरभ चंद्राकर की गिरफ्तारी के बारे में जानकारी दी है जिसके बाद उसके प्रत्यर्पण की प्रक्रिया भी शरू कर दी गई हैं। बताया जा रहा है कि, सभी औपचारिकताओं को पूरा करने की प्रक्रिया पूरी कर “प्रोविजनल अरेस्ट” के बाद उसे भारत लाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *