AAj Tak Ki khabarChhattisgarhRaipurTaza Khabar

Raipur IG ने तस्करी में पकड़ा गया 24000 किलो गांजा को Power Plant की भट्टी में जलाया

Raipur : छत्‍तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में नशा और मादक पदार्थ की तस्‍करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। रायपुर पुलिस और नारकोटिक्स विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 24,000 किलोग्राम गांजा नष्ट कर दिया। यह गांजा महासमुंद, बलौदा बाजार, गरियाबंद और धमतरी जिलों से एनडीपीएस एक्ट के तहत जब्त किया गया था। नष्ट करने की प्रक्रिया रायपुर के सिलतरा स्थित एक निजी पावर प्लांट की भट्टी में पूरी की गई, जहां इसे पर्यावरण को सुरक्षित रखते हुए जलाया गया। नष्‍ट किए गए मादक पदार्थ की कीमत करोड़ों रुपये आंकी गई है।





इस पूरी प्रक्रिया की निगरानी रायपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) अमरेश मिश्रा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) डॉ. संतोष कुमार सिंह और धमतरी के पुलिस अधीक्षक आंजनेय वैष्णव ने की। गांजे को नष्ट करने के लिए केंद्र सरकार, गृह मंत्रालय और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के निर्देशों का पालन किया गया।

Raipur IG ने तस्करी में पकड़ा गया 24000 किलो गांजा को Power Plant की भट्टी में जलाया

महासमुंद जिले से 22,631 किलोग्राम गांजा, बलौदा बाजार से 224 किलो, धमतरी से 328 किलो और गरियाबंद से 309 किलो गांजा जब्त किया गया था। सभी जब्त मादक पदार्थों को पूरी सुरक्षा के साथ पावर प्लांट की भट्टी में जलाकर नष्ट किया गया, ताकि इसे अवैध रूप से फिर से इस्तेमाल में न लाया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *