RAIPUR : प्राइवेट बिल्डर ने जमीन पर किया कब्जा, पीड़ितों को नहीं मिला न्याय, थाने के सामने मिट्टी तेल डालकर की आत्मदाह कोशिश, देखें VIDEO…

राजधानी में प्राइवेट बिल्डर की मनमानी से परेशान दो लोगों ने खम्हारडीह थाने के सामने आत्मदाह करने की कोशिश की है. उनका कहना है कि वो हर जगह अपनी बात रख चुके हैं लेकिन उन्हें कहीं से भी न्याय नहीं मिला, जिसके चलते आज वे थाने के सामने आत्मदाह करने पहुंचे. दोनों खुद पर मिट्टी तेल डालकर खुदकुशी की कोशिश की. वहीं मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें पकड़ लिया और उन्हें आत्महत्या करने से रोका. यह मामला खम्हारडीह थाना क्षेत्र का है.

जानकारी के मुताबिक, पीड़ित अवंतिविहार निवासी पवन बघेल और दाउलाल यादव हैं. दोनों गीतांजलि नगर में 1500 SQ के प्लॉट से बिल्डर द्वारा रोड निकालने के नाम पर जबरन कब्जा करने से परेशान थे. पीड़ितों की जमीन रोड रास्ते के अंदर जा रही थी. जमीन के सीमांकन के बाद भी पटवारी सड़क का रास्ता नहीं निकाल रहें है. पुलिस, राजस्व विभाग सभी जगहों पर शिकायत करने के बावजूद उन्हें न्याय नहीं मिल रहा था. इसीलिए पीड़ित सुनवाई की मांग को लेकर आत्मदाह की कोशिश किए थे.

खम्हारडीह थाना प्रभारी विजय यादव ने कहा कि आत्मदाह की कोशिश की गई है. पीड़ितों को हिरासत में लिया गया है. पूछताछ की जा रही है, जिसके अब आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *