BollywoodEntertainment

प्रियंका चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर फैंस को दी बड़ी GOOD NEWS खुशी में डोलते नजर आये पति निक जोनास, जाने किया बड़ा खुलासा

प्रियंका चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर फैंस को दी बड़ी GOOD NEWS खुशी में डोलते नजर आये पति निक जोनास, जाने किया बड़ा खुलासा .ग्लोबल एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा आए दिन खबरों में ही बनी रहती है तो वहीं अब एक्ट्रेस ने अपने फैन्स के साथ एक गुड न्यूज़ को शेयर किया देसी गर्ल अब ऑस्कर नॉमिनेशन फ़िल्म टू किल द टाइगर का हिस्सा बन चुकी है




प्रियंका चोपड़ा ने फैंस को दी Good News : इस बात की जानकारी एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर दी प्रियंका ने सोशल मीडिया पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट भी शेयर किया.

Also read this:-अपडेटेड वर्जन के साथ Rajdoot क्रूजर बाइक ने ली कातिलाना लुक में धांसू एंट्री, 55kmpl माइलेज से बनी बूढ़े से लेकर नवजवानो की पहली पसंद

जहाँ पर एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर के रूप में अब वो ऑस्कर नॉमिनेशन टू किल द टाइगर की टीम में शामिल हो चुकी है इस गुड न्यूज को साझा करते हुए एक्ट्रेस ने अपनी खुशी भी ज़ाहिर की उन्होंने लिखा कि मुझे यह घोषणा करते हुए काफी गर्व महसूस हो रहा है.

प्रियंका चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर फैंस को दी बड़ी GOOD NEWS खुशी में डोलते नजर आये पति निक जोनास, जाने किया बड़ा खुलासा

कि अब मैं ऑस्कर नॉमिनेटेड फ़िल्म टू किल द टाइगर का हिस्सा हूँ इस फ़िल्म के राइट नेपोटिजन ने खरीद लिए हैं जब साल 2022 में मैंने पहली बार इस फ़िल्म को देखा.तो मैं तुरंत इसकी दर्दनाक कहानी से प्रभावित हो गई इसमें अपनी बेटी को न्याय दिलाने के लिए एक पिता की बहादुरी भरे संघर्ष को दिखाया गया है .

Also read this:-इंडियन मार्केट में त्रिकोणीय रियर कैमरा मॉड्यूल के साथ लांच होने जा रहा iPhone 16 Pro लुक और फीचर्स में बाप तो बाप रहेगा… 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *