Tech

इंडियन मार्केट में त्रिकोणीय रियर कैमरा मॉड्यूल के साथ लांच होने जा रहा iPhone 16 Pro लुक और फीचर्स में बाप तो बाप रहेगा… 

इंडियन मार्केट में त्रिकोणीय रियर कैमरा मॉड्यूल के साथ लांच होने जा रहा iPhone 16 Pro लुक और फीचर्स में बाप तो बाप रहेगा… एपल के अपकमिंग आईफोन सीरीज iPhone 16 Series को लेकर यूजर्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।




इसी के साथ आईफोन के अलग-अलग मॉडल को लेकर नई-नई जानकारियां सामने आ रही हैं। इसी कड़ी में iPhone 16 Pro को लेकर एक बड़ा अपडेट मिल रहा है।

इंडियन मार्केट में त्रिकोणीय रियर कैमरा मॉड्यूल के साथ लांच होने जा रहा iPhone 16 Pro लुक और फीचर्स में बाप तो बाप रहेगा… 

Also read this:-अपडेटेड वर्जन के साथ Rajdoot क्रूजर बाइक ने ली कातिलाना लुक में धांसू एंट्री, 55kmpl माइलेज से बनी बूढ़े से लेकर नवजवानो की पहली पसंद

iPhone 16 Pro: कैमरा डिजाइन

एपल इस तरह के कैमरा डिजाइन को लेकर विचार कर सकता है क्योंकि, इस तरह के डिजाइन के साथ लार्जर कैमरा सेंसर और लेंस की बढ़ती संख्या को एक साथ लाया जा सकता है। कैमरा बंप वेरिएशन के अलावा, iPhone 16 Pro को एक अपग्रेडेड टेलीफोटो लेंस के साथ लाया जा सकता है।

iPhone 16 Pro: camera quality 

दरअसल, नया अपडेट iPhone 16 Pro के कैमरा मॉड्यूल को लेकर आया है। पिछली बार सामने आई रिपोर्ट्स में कहा गया था कि आईफोन का कैमरा मॉड्यूल स्पिनर की तरह दिखा है। इस बार फोन के त्रिकोणीय रियर कैमरा मॉड्यूल का डिजाइन एक इलेक्ट्रिक रेजर की तरह देखा जा रहा है। Majin Bu टिप्सटर की ओर से एक्स हैंडल पर लेटेस्ट अपडेट सामने आया है।

iPhone 16 Series…

वहीं, iPhone 16 Pro Max को iPhone 15 Pro Max के मुकाबले लार्जर प्राइमरी सेंसर के साथ लाया जा सकता है। वहीं, दूसरी रिपोर्ट्स का दावा है कि कैमरा का मैक्सिमम कैमरा रेजोल्यूशन इस बार भी 48MP मिलने की उम्मीद है।

iPhone 16 Pro: लांच डेट कमिंग सून…

बता दें, एपल अपने आईफोन डिवाइस को लेकर किसी भी तरह का डिजाइन यूं ही फाइनल नहीं करता है। कंपनी किसी भी डिजाइन को अंतिम रूप देने से पहले प्रोटोटाइप की एक वाइड सीरीज को टेस्ट किया जाता है। बता दें, एपल की ओर से आईफोन के डिजाइन को लेकर किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारियां नहीं दी गई हैं।

डिस्क्लैमर :- यहाँ दी गयी सम्पूर्ण जानकारी हमने इंटरनेट द्वारा ली गयी है. inn24news इस जानकारी की पुष्टि नहीं करता है।

Also read this:-ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 256GB इंटरनल स्टोरेज Vivo V30 Lite 5G स्मार्टफोन लुक और फीचर्स में Oneplus की लगाई वाट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *