AAj Tak Ki khabar

‘एक अकेला ही काफी है’ सरपट भागती कार को रोककर, कईयों की जान बचाने वाली महिला की हिम्मत को देख आप भी यही कहेंगे

कवि दुष्यंत कुमार की एक मशहूर पंक्ति है, ‘कौन कहता है आसमां में सुराख नहीं हो सकता, एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारों’. दौर कोई सा भी हो, मुल्क कोई सा भी हो और मौका कोई सा भी हो. ये पंक्तियों बिल्कुल मौजू भी लगती हैं. अगर आपको यकीन न हो तो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो देखकर आप राय बदल सकते हैं, जिसमें एक महिला ने एक बड़ी घटना रोकने की पहल की. उसकी कोशिश कुछ यूं रंग लाई कि दूसरे लोग भी मदद के लिए आए और कई लोगों की जान बच गई.

बेकाबू हुई कार

एक्स (ट्विटर) पर द बेस्ट नाम के ट्विटर हैंडल ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें आप देख सकते हैं एक कार अचानक बेकाबू हो कर आगे बढ़ने लगती है. हालांकि, कार की रफ्तार तेज नहीं रहती, लेकिन उसे देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि, कार में या तो ड्राइवर नहीं है या ड्राइवर किसी बुरी अवस्था में है, जिसकी वजह से कार ट्रैक बदलकर आगे बढ़ती जा रही है. अचानक एक महिला बगल की कार से उतरती है और लोगों को इस बारे में आगाह करती है. चौराहा पार करती कार के साथ-साथ चलते हुए वो पूरे ट्रैफिक को रोकती है और गाड़ियों को भी पीछे करती है. महिला की इस कोशिश को देखते हुए और भी लोग मदद के लिए पहुंचते हैं और कार को रोकने में मदद करते हैं. इसी बीच कुछ अन्य लोग आकर कार का कांच तोड़ते हैं और ड्राइवर की सुध लेते हैं.

‘One alone is enough’ You will also say the same after seeing the courage of the woman who saved many lives by stopping a galloping car.

एक अकेला काफी है…

इस वीडियो को देखने के बाद लोग महिला की हिम्मत की दाद दे रहे हैं. एक शख्स ने लिखा कि, महिला ने जो किया उसे सलाम. कौन कहता है एक अकेला कुछ नहीं कर सकता. एक यूजर ने लिखा कि, वो महिला किसी हीरो से कम नहीं है. कुछ यूजर्स ने कार के ड्राइवर के लिए भी चिंता जताई है. एक यूजर ने लिखा कि, भगवान करे ड्राइवर ठीक हो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *