आईपीएस-दीपका में विश्व हिन्दी दिवस पर आयोजित हुए विभिन्न कार्यक्रम
विश्व हिन्दी दिवस का उद्देश्य विश्व में हिन्दी के प्रचार-प्रसार के लिए वातावरण निर्मित करना, हिन्दी के प्रति अनुराग पैदा करना, हिन्दी की दशा के लिए जागरूकता पैदा करना तथा हिन्दी को विश्व भाषा के रूप में प्रस्तुत करना है । विदेशों में भारतीय दूतावास विश्व हिन्दी दिवस को विशेष आयोजन करते हैं । विश्व में हिन्दी प्रचारित-प्रसारित करने के उद्देश्य से विश्व हिन्दी सम्मेलन का आयोजन आरंभ किया गया था । प्रथम विश्व हिन्दी सम्मेलन 10 जनवरी, 1975 को नागपुर में आयोजित हुआ था । अतः 10 जनवरी का दिन ही विश्व हिन्दी दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया ।
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने 10 जनवरी 2006 को प्रतिवर्ष विश्व हिन्दी दिवस(10 जनवरी) के रूप मनाए जाने की घोषणा की थी । विश्व हिन्दी दिवस के अतिरिक्त 14 सिंतबर को ‘हिन्दी-दिवस‘ के रूप में मनाया जाता है । 14 सितंबर 1949 को संविधान सभा ने हिंदी को राजभाषा का दर्जा दिया था तभी से 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाया जाता है ।
दीपका स्थित इंडस पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा राष्ट्रभाषा हिन्दी को सम्मानित करने हेतु विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें प्रमुख रूप से श्लोगन रायटिंग, चित्रकला, निबंध प्रतियोगिता एवं हिन्दी काव्य प्रस्तुति प्रमुख थे । विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर प्रत्येक प्रतियोगिता में हिस्सा लिया एवं हिन्दी भाषा के प्रति अपना सम्मान व्यक्त किया एक प्रतियोगिता विशेष थी जिसमें विद्यार्थियों को स्वयं के बारे में पूर्णतः हिन्दी शब्दों को सम्मिलित कर स्वयं का परिचय देने हेतु प्रोत्साहित किया जाता था । इस प्रतियोगिता का भी बच्चों भरपुर लुत्फ़ उठाया ।
कक्षा 9 वीं के विद्यार्थियों हेतु विभिन्न शिक्षकों पर रचनात्मक लेखन एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस प्रतियोगिता में विशेष स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को विद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर संजय गुप्ता के द्वारा प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
विद्यालय के प्राचार्य डॉ. संजय गुप्ता ने कहा कि हमारी राष्ट्र भाषा के साथ ही हमारी संस्कृति के महत्व पर जोर देने के लिए हिन्दी दिवस एक महान कदम है। हिन्दी हमारी राष्ट्र भाषा है औैर हम हमेशा इसका सम्मान करें और राष्ट्रीय व्यवहार में हिन्दी को काम में लाना देश की उन्नति के लिए आवश्यक है। विश्व हिन्दी दिवस समारोह के अंर्तगत आयोजित की गई सभी प्रतियोगिताओं के आयोजन में विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं का विशेष सहयोग रहा।