जम्मू कश्मीर के नए सीएम होंगे उमर अब्दुल्ला, नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन में जश्न
जम्मू-कश्मीर में 90 विधानसभा सीटों के लिए वोटों की गिनती अंतिम चरण में है. अब तक के जो नतीजे सामने आ रहे हैं, उससे नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनना तय हो गया है. इस चुनाव के नतीजों से 2019 में अनुच्छेद 370 को खत्म कए जाने के बाद केंद्र शासित प्रदेश में पहली निर्वाचित सरकार के गठन का रास्ता साफ भी साफ हो गया है. इस बार विधानसभा चुनाव में मुकाबले में मुख्य रूप से कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच ही था. जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव की मतगणना से पहले कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के शीर्ष नेताओं ने केंद्र शासित प्रदेश में अगली सरकार बनाने का विश्वास जताया था. कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) ने चुनाव पूर्व गठबंधन किया था. गठबंधन ने दावा किया था कि वे अपने दम पर 90 सदस्यीय सदन में 46 का जादुई आंकड़ा पार कर लेंगे. वहीं, भाजपा निर्दलीय उम्मीदवारों पर निर्भर है और पीडीपी ने कहा कि उसके समर्थन के बिना जम्मू-कश्मीर में कोई धर्मनिरपेक्ष सरकार संभव नहीं है.
नेकां की सकीना मसूद ने जम्मू-कश्मीर में डी एच पोरा सीट पर जीत हासिल की
नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) की नेता और पूर्व मंत्री सकीना मसूद ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर में डी एच पोरा सीट से अपना तीसरा विधानसभा चुनाव जीता. उन्होंने अपने पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) प्रतिद्वंद्वी गुलजार अहमद डार को 17,000 से अधिक मतों से हरा दिया. मसूद उर्फ सकीना इटू को 36,623 वोट मिले, जो डार के 19,174 वोटों से 17,449 अधिक हैं. पूर्व मंत्री अब्दुल मजीद पद्दर मात्र 2,974 वोटों के साथ चौथे स्थान पर रहे.
जम्मू-कश्मीर : तनवीर सादिक जदीबल सीट से जीते
नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के नेता तनवीर सादिक ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर की जदीबल विधानसभा सीट से जीत हासिल की और पीडीपी प्रत्याशी आबिद हुसैन अंसारी को 16,000 से अधिक मतों से हराया. निर्वाचन आयोग के अनुसार, नेकां के मुख्य प्रवक्ता सादिक ने 22,189 वोट हासिल किए जबकि अंसारी को 6,016 वोट मिले. शिया बहुल सीट जदीबल श्रीनगर के डाउनटाउन इलाके में स्थित एक निर्वाचन क्षेत्र है.
जम्मू कश्मीर के नए सीएम होंगे उमर अब्दुल्ला, नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन में जश्न
जम्मू कश्मीर के नए सीएम होंगे उमर अब्दुल्ला
फारूक अब्दुल्ला ने ऐलान कर दिया है कि जम्मू कश्मीर के नए सीएम उमर अब्दुल्ला होंगे. जम्मू कश्मीर में नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन ने बढ़िया प्रदर्शन किया है.