Chhattisgarh में PM आवासों के लिए समयसीमा तय, सालभर के भीतर करना होगा पूर्ण
Raipur : केंद्र सरकार से राज्य को मिले 8.40 लाख आवासों को पूर्ण करने की समयसीमा तय हो गई है। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत स्वीकृत आवासों को सालभर के भीतर पूर्ण किया जाएगा, ताकि आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए नए आवासों के लिए मंजूरी मिल सके।
पंचायत व ग्रामीण विकास विभाग की प्रमुख सचिव निहारिका बारिक ने इस संबंध में सभी कलेक्टरों को पत्र लिखा है। इसमें कहा गया है कि 8.40 लाख आवास की स्वीकृत के बाद शेष बचे परिवारों को पात्रता के आधार पर केंद्र सरकार से प्राप्त लक्ष्य अनुरूप आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 में स्वीकृत किया जाना है। इसके लिए जरूरी है कि वर्ष 2024-25 के स्वीकृत आवास को समयबद्ध क्रियान्वित कर मार्च-2025 तक पूर्ण कर लिया जाए।
पत्र में प्रभारी मंत्रियाें से समन्वय स्थापित कर आवास मेला का आयोजन करने के लिए कहा गया है। साथ ही आवास निर्माण की दिशा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली ग्राम पंचायतों, आवास मित्रों, बैंक सखी, तकनीकी सहायक आदि को आमंत्रित करके सम्मानित करने के भी निर्देश दिए गए हैं।
पत्र में प्रभारी मंत्रियाें से समन्वय स्थापित कर आवास मेला का आयोजन करने के लिए कहा गया है। साथ ही आवास निर्माण की दिशा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली ग्राम पंचायतों, आवास मित्रों, बैंक सखी, तकनीकी सहायक आदि को आमंत्रित करके सम्मानित करने के भी निर्देश दिए गए हैं।
Chhattisgarh में PM आवासों के लिए समयसीमा तय, सालभर के भीतर करना होगा पूर्ण
बताते चलें कि केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत इस वित्तीय वर्ष के लिए स्थायी प्रतीक्षा सूची में शामिल 6.99 लाख परिवारों के साथ ही आवास प्लस के लिए 1.47 लाख आवासहीन परिवारों के लिए आवास स्वीकृत किया है। प्रदेश में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सरकार ने सालभर में 8.40 लाख गरीबों को पक्का घर देने का लक्ष्य तय किया है।