मर गई मानवता… शर्मसार हुई मां की ममता, नवजात को बोरे में बंद कर फेंक दिया कचरे के ढेर में
संबलपुरः ओड़िशा के संबलपुर जिले के कुचिंडा में मानवता शर्मसार हो गई जब बोरे में बंद एक नवजात शिशु का शव कचरे के डिब्बे के पास मिला। घटना कुचिंडा के खण्डोकटा गांव की है। अचानक अल-सुबह ग्रामीणों ने कचरे के डिब्बे के पास एक बोरे को देखा। बोरे के पास कुत्ते मंडरा रहे थे और नोंच नोंच कर बोरे को खोलने की कोशिश कर रहे थे। ग्रामीणों को कुत्तों के इस व्यवहार पर शक हुआ।
कुत्ते बच्चे को खाने की कर रहे थे कोशिश
ग्रामीणों ने जब कुत्तों के कब्जे से बोरे को छुड़वाया और उसे खोला तो घटनास्थल पर मौजूद हर किसी की आंखें चकरा गईं। बोरे में एक नवजात शिशु का शव पड़ा हुआ था। ग्रामीणों ने तुरंत कुचिंडा पुलिस को इसकी जानकारी दी। कुचिंडा पुलिस तुरंत हरकत में आई और मृत नवजात शिशु के शव को पोस्टमार्टम के लिए कुचिंडा के सरकारी अस्पताल भेज दिया।
नवजात बच्चे का शव बोरे में मिला
कुचिंडा थाना के पुलिस अधिकारी ने बताया कि जब ग्रामीणों को नवजात बच्चे का शव एक बोरे के अंदर मिला तो उन्होंने हमें इसकी जानकारी दी। हम तुरंत मौके पर पहुंचे और वहां मौजूद लोगों से इस मामले पर प्रारंभिक पूछताछ की। बच्चे की मौत होने के बाद उसके मां बाप ने उसे बोरे में बंद कर फेंक दिया है। मौके पर मौजूद लोगों ने इस बारे में कुछ भी पता होने से इनकार कर दिया है। हमने अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कर लिया है। हम आशा दीदी , अस्पतालों और आस पास के इलाके में पूछताछ कर रहे हैं और मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रहे हैं।
मर गई मानवता… शर्मसार हुई मां की ममता, नवजात को बोरे में बंद कर फेंक दिया कचरे के ढेर में
पुलिस कर रही मामले की जांच
इस घटना ने हर किसी को स्तब्ध कर दिया है और पूरे इलाके में शोक का माहौल है। बहरहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और जल्द से जल्द मृत नवजात शिशु के परिजनों की पहचान हो जाने की उम्मीद जताई जा रही है।