OLA, Ather को कांटे की टक्कर देने Honda ने भारत में लांच किया 250km रेंज वाला लक्ज़री इलेक्ट्रिक स्कूटर जानिए कीमत बेहद सस्ती
OLA, Ather को कांटे की टक्कर देने Honda ने भारत में लांच किया 250km रेंज वाला लक्ज़री इलेक्ट्रिक स्कूटर जानिए कीमत बेहद सस्ती .हौंडा भारत में सबसे ज्यादा दो पहिया वाहन बेचने वाला ब्रांड है जो अब बोहोत जल्द इलेक्ट्रिक वर्ल्ड में एंट्री लेने वाला है।
हौंडा भारतीय बाजार में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ आएगा जिसको हालही में हुए मोटर शो में दिखाया गया था। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम है SC e जिसको आने वाली Activa इलेक्ट्रिक भी बोलै जा रहा है। कंपनी ने अभी Activa इलेक्ट्रिक या EV नाम से किसी भी आने वाले व्हीकल की जानकारी नहीं दी है।
Honda’s new e-scooter range
हालही में हुए जापान मोबिलिटी शो में हौंडा मोटर कंपनी ने अपने कुछ इलेक्ट्रिक व्हीकल को दिखाया जिनमे से एक था SC e कांसेप्ट। इस कांसेप्ट को कंपनी ने ग्लोबल मार्किट के लिए डिज़ाइन किया है जिसमे दमदार परफॉरमेंस व रेंज मिलेगी। कंपनी ने जो कांसेप्ट दिखाया वो केवल 70 किलोमीटर की रेंज व 45 किलोमीटर प्रतिघंटे की स्पीड देता है, लेकिन इसका प्रोडक्शन मॉडल 250 किलोमीटर की रेंज व 105 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड दे सकता है।
Also read this:-मात्र ₹15,999 में सेल्फ स्टार्ट और कीक स्टार्ट दोनों ऑप्शन के साथ घर ले झट से तगड़े माइलेज वाली Hero Splendor Bike
अभी के समय में भारत की इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्किट दुनिया में सबसे ज्यादा तेज़ी से बढ़ रही है जिसके चलते सबसे ऑटोमोटिव ब्रांड जैसे की TVS, बजाज और हीरो अपने इ-स्कूटर लांच कर रही हैं। कुछ नए स्टार्टअप भी आये हैं इलेक्ट्रिक व्हीकल इंडस्ट्री में जो अब मार्किट पर राज कर रहे हैं जैसे की ओला व Ather एनर्जी।
Honda SC e attractive look
हौंडा के कांसेप्ट मॉडल को लोगों ने काफी ज्यादा पसंद किया इसके खूबसूरत डिज़ाइन, बिल्ट-क्वालिटी व यूनिक डिज़ाइन के कारण। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में काफी सारे आकर्षक व नए टेक्नोलॉजी के फीचर भी देखे गए जो इस स्कूटर के लुक को और भी ज्यादा शानदार बना रहे थे। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को ब्रांड भारतीय बाजार में जरूर लांच कर सकता है क्यूंकि अभी देश की इ-स्कूटर मार्किट सबसे ज्यादा ग्रोथ पर व लोगों को हौंडा के पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर का इंतज़ार है।
Honda SC e modern features
इस नए Honda SC e इलेक्ट्रिक स्कूटर में बोहोत से एडवांस फीचर देखने को मिले जो इस इ-स्कूटर के लुक को काफी लक्ज़री बना रहे थे। इसमें एक TFT टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, राइडिंग मोड, क्रूज कण्ट्रोल, बिलकुल नए डिज़ाइन के व्हील, LED लाइट, LED फ्रंट कनेक्टेड डे टाइम रनिंग लाइट, LED इंडिकेटर, डिस्क ब्रेक, ड्यूल बैटरी सेटअप, फास्ट चार्जर व और भी बोहोत से आधुनिक फीचर।
Honda SC e great design
हौंडा का ये SC e इलेक्ट्रिक स्कूटर एक कांसेप्ट था जो शानदार डिज़ाइन के साथ दिखाया गया। इस इ-स्कूटर की लॉन्चिंग व कीमत या फिर किसी स्पेसिफिकेशन के बारे में कंपनी ने अभी तक कोई भी ऑफिसियल जानकारी नहीं दी है। बोहोत से लोग इस स्कूटर को Activa EV मान रहे हैं जिसके बारे में भी कंपनी ने अभी कोई आईडिया नहीं दिया है। उम्मीद है की हौंडा मोटर कंपनी बोहोत जल्द भारत में अपना पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ आएगी व बड़ी बड़ी इ-स्कूटर ब्रांड बजाज, ओला, TVS और अथेर जैसे ब्रांड को बढ़िया मुकाबला देगी।
Also read this:-Infinix Note 40 Pro 5G स्मार्टफोन सीरीज ने मचाया तूफान बम्पर डिस्काउंट के साथ आ गया भारतीय बाजार