AAj Tak Ki khabarAutomobileChhattisgarhCrimeJanjgir Champa
CG Crime News : 8वीं के छात्र पर पांच युवकों ने किया हमला, पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट
मिली जानकारी अनुसार अरमान टंडन 8वीं का छात्र है वह पामगढ़ के निजी स्कूल में पढ़ाई करता है। आज सोमवार की सुबह 10.45 बजे के बुक डिपो दुकान से गाईड की किताब लेने गया हुआ था। इस दौरान शिवा नाम का युवक उसके 4 अन्य साथी रुकवाकर मोटर साइकिल के चाबी और ब्लेड से हमला किया।
CG Crime News : 8वीं के छात्र पर पांच युवकों ने किया हमला, पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट
उपचार के लिए सीएचसी अस्पताल पामगढ़ में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज जारी है। घायल अरमान के पिता ने बताया की एक साल पहले हुई लड़ाई को लेकर पुरानी रंजिश रखते हुए हमला किया है। जिससे हाथ और कई जगह में चोट आई है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।