CG News : 17वीं बटालियन के भीतर से 20 करातूस और इंसास राइफल चोरी, एफआईआर दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
Kabirdham : कबीरधाम जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सरेखा स्थित छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के 17वीं बटालियन (भारत रक्षित) के भीतर से 20 नग करातूस व एक इंसास राइफल की चोरी हो गई है। इस मामले में 17वीं बटालियन के अफसरों ने कवर्धा सिटी कोतवाली थाना में मामला दर्ज कराया है। हथियार चोरी की वारदात सामने आने के बाद यहां हड़कंप मचा हुआ है।
कवर्धा सिटी कोतवाली थाना प्रभारी लालजी सिन्हा ने बताया कि घटना तीन दिन पहले की है। फिलहाल एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। चोरी की वारदात बटालियन के भीतर हुई है। ऐसे में यहां पदस्थ जवान व अन्य अधिकारियों से पूछताछ की जाएगी।
CG News : 17वीं बटालियन के भीतर से 20 करातूस और इंसास राइफल चोरी, एफआईआर दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बता दे कि ग्राम सरेखा में 17वीं बटालियन को वर्ष 2013-14 से प्रारंभ किया गया है। यह करीब 30 एकड़ में फैला हुआ है। इस बटालियन की अधिकांश कंपनी नक्सल प्रभावित क्षेत्र में ड्यूटी कर रहीं है। यहां के ज्यादारत जवान दूसरे प्रदेश के है।