STF Operation in Kawardha: अब बिना दस्तावेज के यहां रहना आसान नहीं, संदिग्धों पर होने लगा एक्शन, STF की कार्रवाई से हड़कंप

Kawardha News: छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में अवैध रूप से निवासरत, फर्जी दस्तावेज़ों के आधार पर रह रहे लोगों और संदिग्ध गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों की पहचान कर उन पर नकेल कसने के लिए कबीरधाम पुलिस की ओर से विशेष अभियान चलाया जा रहा है.
CG में व्यापारी पर नकाबपोश बदमाशों का हमला, बेटी को मारी गोली
पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के निर्देश और निगरानी में यह अभियान तेज़ गति से चल रहा है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र सिंह बघेल के नेतृत्व में गठित विशेष टास्क फोर्स (एसटीएफ) संदिग्धों पर लगातार कार्रवाई कर रही है. इसका गठन जिले में अवैध रूप से निवास कर रहे घुसपैठियों, अप्रवासियों और बिना वैध दस्तावेजों के रह रहे व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए किया गया है. इस टीम का उद्देश्य है, संदिग्धों की पहचान कर उन्हें कानूनी कार्रवाई का सामना कराना और जिले को अवैध घुसपैठियों से मुक्त करना.
CG News : महिला तस्करों की 40 लाख की संपत्ति कुर्क, एक एक्टिवा भी जब्त
टीम में 50 से अधिक जवान शामिल
कार्रवाई के पहले दिन एसटीएफ टीम के 50 से अधिक पुलिसकर्मियों ने कवर्धा शहर और उसके आसपास के संवेदनशील इलाकों में दबिश देकर संदिग्ध ठिकानों की तलाशी ली. इस दौरान टीम ने दर्जनों लोगों की पहचान और दस्तावेजों की जांच की. जिनके पास वैध दस्तावेज़ नहीं मिले या जो बिना किसी पुलिस सत्यापन के जिले में रह रहे थे, उनके विरुद्ध तत्काल वैधानिक कार्यवाही की गई.
इस दौरान बड़ी संख्या में ऐसे व्यक्ति सामने आए जिनके पास न तो वैध पहचान-पत्र थे, न ही निवास या कार्य करने के उचित दस्तावेज़. इन व्यक्तियों के विरुद्ध BNSS की धारा 128, 126, 135(3) एवं 170 के तहत दो अलग-अलग इस्तगासों में अपराध पंजीबद्ध किया गया. इसमें एक बांग्लादेशी नागरिक सहित 9 लोगों की पहचान की गई.