Automobile

Nissan Magnite 20 हजार घर ले आओ Nissan की ये SUV धासु माइलेज और नए फ़ीचर्स और 999cc का पॉवरफुल इंजन के साथ

Nissan Magnite 20 हजार घर ले आओ Nissan की ये SUV धासु माइलेज और नए फ़ीचर्स और 999cc का पॉवरफुल इंजन के साथ आप एक कॉम्पैक्ट एसयूवी खरीदना चाह रहे हैं, तो विकल्प के रूप में निसान मैग्नेटो की पूरी विशेषताओं को हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताएंगे इसके लिए आप सभी इस तो अंत तक जरूर पढ़े।




भारत में एसयूवी सेगमेंट में कॉम्पैक्ट एसयूवी की मांग तेजी से बढ़ रही है, इसे ध्यान में रखते हुए कई वाहन निर्माता कंपनियों ने सबकॉम्पैक्ट एसयूवी के नए मॉडल लॉन्च करना शुरू कर दिया है। मौजूदा रेंज में आज हम बात कर रहे हैं निसान मैग्नाइट की, कंपनी ने हाल ही में बाजार में नए अपडेट पेश किए हैं।

Nissan Magniteमाइलेज और 999cc का इंजन

कंपनी इस एसयूवी के लिए 18.75 किमी प्रति लीटर के माइलेज का दावा करती है और यह माइलेज ARAI द्वारा प्रमाणित है। बता दे की निसान मैग्नेटो 999cc इंजन द्वारा संचालित है जो 6,250 आरपीएम पर 71.02 पीएस की पावर और 3,500 आरपीएम पर 96 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से जुड़ा है।

यह भी पढ़े : Tata को टक्कर देने आई Maruti की इलेक्ट्रिक कार Maruti eWX जानिए फ़ीचर्स और रेंज के बारे में

Nissan Magnite की कीमत

जिसकी शुरुआत कीमत 5,99,900 रुपए (एक्स शोरूम, दिल्ली) हैं और यह ऑन रोड होने के बाद आपकी 6,22,653 रुपए तक आ जाती है। अगर आप भी इस एसयूवी को खरीदने का प्लानिंग कर रहे हैं तो आपकी जानकारी के लिए बताते चले कि निशान मैग्नाइट एक इस एसयूवी का बेस मॉडल है।

यह भी पढ़े : 5G के ज़माने में 6G वाले ऑसम फीचर्स के झटके देने आ रहा Motorola का Razr 40 Ultra 5G फोल्डेबल फ़ोन फेल है इसके भौकाल के आगे iPhone भी 

फाइनेंस प्लांस

कैश में खरीदना चाहे तो आपके पास 6.72 लख रुपए आपका बजट होना चाहिए अगर आपका बजट इतना नहीं है तो आप 20000 का डाउन पेमेंट देकर फाइनेंस प्लांस के तहत इस एसयूवी को अपने घर ला सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दे की फाइनेंस प्लांस ईएमआई कैलकुलेटर के अनुसार अगर आपका बजट 20000 है तो इस बजट के आधार पर बैंक आपको 6,22,653 रुपए का लोन दे सकता है इस पर आपको 9.8 फ़ीसदी से ब्याज देना होगा।

यह भी पढ़े : लुक में Tata Nexon की हवा टाइड करने भारतीय बाजार में आ गयी मिडिल क्लास फैमिली का सपना पूरा करने जबरदस्त रेंज वाली Electric Car

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *