आरजी कर अस्पताल को लेकर नया विवाद; 3 घंटे तक बहता रहा खून, इलाज नहीं मिलने से लड़के की मौत
पश्चिम बंगाल में अब 28 वर्षीय बिक्रम भट्टाचार्जी नाम के शख्स की मौत पर हंगामा खड़ा हो गया है। ट्रक की चपेट में आने के बाद शुक्रवार को उसे कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल लेकर जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग को ‘ज्वाइंट प्लेटफार्म ऑफ डॉक्टर्स’ के आंदोलन के चलते कोलकाता के सभी 5 मेडिकल कॉलेजों में हेल्प डेस्क बंद करने पड़े था, जिसके एक दिन बाद की यह घटना है। रिपोर्ट के मुताबिक, हुगली के कोननगर के युवक को घायल अवस्था में आरजी कर मेडिकल कॉलेज लाया गया। बताया जा रहा है कि अस्पताल में इलाज न मिलने के कारण उसकी मौत हो गई।
तृणमूल कांग्रेस के नेताओं ने इस घटना को लेकर अस्पताल प्रशासन पर निशाना साधा है। टीएमसी सांसद कुणाल घोष ने मीडिया रिपोर्ट्स का हवाला देते हुए कहा कि बिक्रम भट्टाचार्जी को इलाज नहीं मिला, जिसकी वजह से उसने दम तोड़ दिया। हालांकि, हॉस्पिटल की ओर से इन आरोपों का खंडन किया गया है। बिक्रम भट्टाचार्जी के परिवार ने अस्पताल के खिलाफ पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है। मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि जनरल एंट्री डायरी बनाई गई थी।