Automobile

7 लाख रूपये के बजट में ख़रीदे मारुती WagonR से ज्यादा बिकने वाली New Baleno 2024

7 लाख रूपये के बजट में ख़रीदे मारुती WagonR से ज्यादा बिकने वाली New Baleno 2024 भारतीय बाजार में मारुति वैगनआर (Maruti WagonR) सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है. पिछले साल ज्यादातर महीनों में ये कार बिक्री में नंबर-1 और नंबर-2 पर रही. मारुति वैगनआर आज लाखों मिडिल क्लास परिवारों के घरों की शान बनी हुई है. लोग इस कार को शानदार माइलेज, कम्फर्ट और इसके मेंटेनेंस फ्री इंजन के लिए सबसे अधिक पसंद करते हैं.




अगर कीमत की बात करें तो वैगनआर की कीमत 5.54 लाख रुपये से शुरू होकर 7.42 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. कई लोग 7.50 लाख रुपये खर्च करके वैगनआर का टाॅप वैरिएंट खरीद लेते है. लेकिन अगर आपको मारुति की कारें पसंद है और आपका बजट 7-8 लाख रुपये का है तो इतने बजट में आप मारुति वैगनआर से भी बेहतर कार खरीद सकते हैं. पिछले साल मारुति की एक और हैचबैक रही जिसे लोगों ने खूब पसंद किया. यह कार अपने शानदार कम्फर्ट, फीचर्स और जबर्दस्त इंजन परफॉरमेंस के लिए लोगों को सबसे ज्यादा पसंद आती है.

7 लाख रूपये के बजट में ख़रीदे मारुती WagonR से ज्यादा बिकने वाली New Baleno 2024 

Also read this:-मकर संक्राति ऑफर्स में मात्र 22,000 में घर ले आये Bajaj Platina 110 लाजवाब फीचर्स के साथ

Maruti Baleno Sale Units

दिसंबर 2023 में कंपनी ने इस कार की 10,669 यूनिट्स की बिक्री की है और यह देश में एकमात्र सबसे ज्यादा बिकने वाली प्रीमियम हैचबैक है. जी हां, यहां हम बात कर रहे हैं मारुति बलेनो (Maruti Baleno) की जिसका मुकाबला इंडियन मार्केट में टाटा अल्ट्रोज, हुंडई आई20 और टोयोटा ग्लैंजा से है. मारुति ने फरवरी 2022 में बलेनो को फेसलिफ्ट अवतार में लॉन्च किया था. इस कार को नए डिजाइन में कई अपडेट भी दिए गए हैं जिससे यह अब वैल्यू-फॉर-मनी कार बन गई है.

Maruti Baleno Engine

मारुति बलेनो में 1.2-लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलता है. यह इंजन 90 बीएचपी की पॉवर और 113 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी बलेनो को सीएनजी ऑप्शन में भी पेश करती है. सीएनजी में यह इंजन 77.49 बीएचपी की पॉवर और 98.5 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. बलेनो के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है. माइलेज की बात करें तो ये कार पेट्रोल में ये 22.94 kmpl और सीएनजी में 30.61km/kg की माइलेज आसानी से दे सकती है.

Features of Maruti Baleno

इसमें वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, आर्कामिस साउंड सिस्टम, हेड-अप डिस्प्ले और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स शामिल हैं. इसमें ऑटो एसी, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप और कीलेस एंट्री भी है.

7 लाख रूपये के बजट में ख़रीदे मारुती WagonR से ज्यादा बिकने वाली New Baleno 2024 

Also read this:-Electric Ola की बैंड बजाने आ रही है Ace Falcon Warivo Scooter देती है 90km की रेंज होती है मिनटों में चार्ज

सुरक्षा के लिहाज से 6 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), हिल-होल्ड असिस्ट, सभी यात्रियों के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट, आईएसओफिक्स एंकरेज, रियर पार्किंग सेंसर और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स मिलते हैं. कार में 318 लीटर का बूटस्पेस दिया गया है.

Maruti Baleno Price

मारुति बलेनो को चार वैरिएंट- सिग्मा, डेल्टा, जीटा और अल्फा में खरीदा जा सकता है. इसकी कीमत 6.61 लाख रुपये से 9.88 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है. बलेनो का मुकाबला हुंडई आई20, टाटा अल्ट्रोज और टोयोटा ग्लैंजा से है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *